56 लाख उपभोक्ताओं को 3 महीने सिर्फ 50 रुपए और 100 से 400 तक के बिल वालों को 100 रु. ही जमा करने होंगे - Dainik Bhaskar - News Summed Up

56 लाख उपभोक्ताओं को 3 महीने सिर्फ 50 रुपए और 100 से 400 तक के बिल वालों को 100 रु. ही जमा करने होंगे - Dainik Bhaskar


अब 400 रुपए से ज्यादा बिल वालों को सिर्फ आधा ही बिल भरना होगा, बाकी पर जांच के बाद फैसला लिया जाएगाघरेलू उपभोक्ताओं के 484 करोड़ के बिलों का भार सरकार उठाएगी, 95 लाख परिवारों को 600 करोड़ का लाभदैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 07:21 PM ISTभोपाल. मध्यप्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है। लॉकडाउन के दौरान तीन महीने के बिजली का बिल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आधा कर दिया है। सोमवार को इसका ऐलान किया गया।उन्होंने कहा कि अप्रैल में 100 रुपए तक का बिजली बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को मई, जून, जुलाई में सिर्फ 50 रुपए ही भरना होगा। जिन लोगों ने 100 से 400 रुपए तक का बिजली बिल जमा किया था, उनसे 100 रुपए ही लिए जाएंगे। 400 रुपए से ज्यादा बिजली बिल वालों को आधा ही बिल भरना होगा। शिवराज ने 10 से ज्यादा आम उपभोक्ताओं से वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी की।मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस योजना से प्रदेश के 95 लाख उपभोक्ताओं को सीधे 600 करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा। इसमें 56 लाख बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्हें सिर्फ 50 रुपए भरना होगा। बिजली कंपनी को नुकसान न हो इसके लिए सरकार उपभोक्ताओं की तरफ से अन्य राशि सब्सिडी के तौर कंपनी के खाते में जमा करेगी। यह योजना सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है।जिन्हें अप्रैल में 100 से 400 रुपये बिजली का बिल मिला, उन्हें केवल 100 रुपया और जिनका 400 से ज्यादा है, उन्हें अभी केवल आधी राशि जमा करनी है। इससे प्रदेश के उपभोक्ताओं को 183 करोड़ का लाभ होगा। इस राशि का भुगतान भी प्रदेश सरकार बिजली विभाग को करेगी: सीएम श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/xUey8mmRm2 — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 22, 2020कमर्शियल उपभोक्ता छह किस्तों में बिल जमा कर सकतेशिवराज ने कहा, ''कोरोना के कारण लोगों को घर में रहना पड़ा है। इससे लोगों के घरों में बिजली का उपयोग ज्यादा करना पड़ा। जानकारी मिलने के बाद हमने इसकी जांच भी करवाई। इसके बाद ही सभी घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। कमर्शियल उपभोक्ता छह किस्तों में राशि जमा करवा सकते हैं।''सरकार का 24 घंटे बिजली सप्लाई पहुंचाने पर जोरशिवराज ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने मेहनत करके काम को जारी रखा और सप्लाई जारी रखी। बारिश के कारण कहीं-कहीं बिजली कट हो जाती है। हम 24 घंटे घर तक बिजली पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। यह सरकार गरीबों की है। कोरोना काल में भी कोई दिक्कत न आए इसलिए सभी गरीब लोगों को बिना राशन कार्ड के भी राशन दिया जा रहा है।


Source: Dainik Bhaskar June 22, 2020 12:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */