Cyclone ALERT! : ओडिशा के तटीय इलाके में फिर तूफान की आशंका, इन राज्यों में अगले 5 दिन भारी बारिश का अनुमान - News Summed Up

Cyclone ALERT! : ओडिशा के तटीय इलाके में फिर तूफान की आशंका, इन राज्यों में अगले 5 दिन भारी बारिश का अनुमान


Cyclone ALERT! : ओडिशा के तटीय इलाके में फिर तूफान की आशंका, इन राज्यों में अगले 5 दिन भारी बारिश का अनुमानभुवनेश्वर, एएनआई। ओडिशा के तटीय इलाकों में एक बार फिर समुद्री तूफान आने की आशंका जताई गई है। ओडिशा से सटे समुद्री क्षेत्र में मौसम विभाग ने साइक्लोनिक ऐक्टिविटी की जानकारी देते हुए अलर्ट जारी किया है। विभागीय अधिकारी खुद तटीय इलाकों की स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं।A cyclonic circulation is seen over north interior Odisha & neighbourhood between 0.9 km & 7.6 km above mean sea level tilting southwards with height. It is very likely to move northwestwards during next 3 days: India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/O5aHcgYtu3 — ANI (@ANI) June 22, 2020सोमवार को जारी अलर्ट में मौसम विभाग ने कहा है कि ओडिशा के अंदरूनी इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में समुद्री क्षेत्र में 0.9 किमी-7.6 किमी के बीच दक्षिण की ओर झुकाव वाला चक्रवात बनता दिखाई दे रहा है। यह अगले तीन दिन में उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ सकता है।अम्फान साइक्लोन के कारण हुआ था नुकसानबता दें कि ओडिशा में बीते दिनों अम्फान साइक्लोन के कारण तमाम जिलों में काफी नुकसान हुआ था। अम्फान साइक्लोन के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल के हिस्सों में भारी बारिश और आंधी के कारण बिजली के ढांचे और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके अलावा कई लोगों को इस साइक्लोन के कारण जान भी गंवानी पड़ी थी।अगले पांच दिनों तक यहां हो सकती है भारी बारिशवहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले पांच दिन तक बिहार, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 24-26 जून के दौरान बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 22-26 जून के दौरान भारी बारिश हो सकती है। 22-26 जून के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।Isolated heavy to very heavy falls very likely over Bihar during 24-26 June; Arunachal Pradesh,Nagaland,Manipur, Mizoram&Tripura during 22-26 June. Isolated heavy to very heavy rainfall with extremely heavy falls also likely over Sub-Himalayan WB,Assam&Meghalaya during 22-26 June https://t.co/X0A7iZc1T2" rel="nofollow — ANI (@ANI) June 22, 2020अगले 24 घंटों में यहां आ सकता है आंधी-तूफानइससे पहले आईएमडी ने कहा था कि उड़ीसा पर बने ऊपरी हवा के चक्रवात से सुस्त पड़े मानसून को ऊर्जा मिलना शुरू हो गई है। जिसके कारण आज से लेकर अगले 24 घंटों में देश के कई इलाकों में आंधी-पानी की आशंका है, इसके लिए मौसम विभाग ने एमपी, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को लिए अलर्ट जारी किया है।देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसारमौसम विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, मराठवाड़ा, कोंकण गोवा, दक्षिणी गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों, बिहार, झारखंड, ओडिशा पश्चिमी मध्य प्रदेश , राजस्थान, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और लक्षद्वीप में बारिश के आसार हैं।दिल्ली में जल्दी पहुंच सकता है मानसूनवहीं मौसम विभाग का कहना है कि मानसून जिस स्पीड से आगे बढ़ रहा है उससे लगता है कि तय तारीख से एक-दो दिन पहले ही ये दिल्ली में दस्तक दे सकता है, जिससे यहां भारी बारिश के आसार है, इसलिए मौसम विभाग ने यहां आरेंज अलर्ट जारी किया है, गौरतलब है कि 25 जून के आसपास दिल्ली-एनसीआर में मानसून के आने की उम्मीद है।Posted By: Sanjeev Tiwariडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran June 22, 2020 12:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */