500 terrorists waiting in pok: घुसपैठ के लिए घात लगाए बैठे हैं एलओसी के पार 500 आतंकवादी: सेना - army lt gen says 500 terrorists waiting in pok to infiltrate - News Summed Up

500 terrorists waiting in pok: घुसपैठ के लिए घात लगाए बैठे हैं एलओसी के पार 500 आतंकवादी: सेना - army lt gen says 500 terrorists waiting in pok to infiltrate


प्रतीकात्‍मक चित्रभारतीय सेना के नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह का कहना है कि एलओसी के पार पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर ( पीओके ) में करीब 500 आतंकवादी भारतीय इलाके में घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह भद्रवाह में सेना के 'संगम यूथ फेस्टिवल' में चीफ गेस्‍ट के रूप में हिस्‍से लेने के लिए आए थे।उनका कहना था कि आज भी पाकिस्‍तान में प्रत्‍यक्ष या परोक्ष तौर पर आतंकवादी ढांचा बरकरार है। पाकिस्‍तान में आतंकवादियों को हथियारों की ट्रेनिंग दी जाती है साथ ही उन्‍हें भारत में घुसपैठ कराने के लिए तैयार किया जाता है। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, 'पीओके में एलओसी के किनारे बने ट्रेनिंग कैंपों में करीब 500 आतंकवादी भारत में घुसपैठ के मौकों का इंतजार कर रहे हैं।'जम्‍मू-कश्‍मीर और पीओके में सक्रिय आतंकवादियों की संख्‍या के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने बताया कि पाक समर्थित करीब 200 से 300 आंतकवादी जम्‍मू-कश्‍मीर के आंतरिक इलाकों में सक्रिय हैं ताकि इस क्षेत्र में गड़बड़ी फैला सकें। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने यह भी बताया कि आतंकवादियों की संख्‍या एलओसी के पार चले रहे ट्रेनिंग कैंपों के अनुसार कम-ज्‍यादा होती रहती है। उन्‍होंने कहा, 'उनकी कितनी भी संख्‍या हो, हमारे सुरक्षाबल क्षेत्र में शांति और सामान्‍य स्थिति बनाए रखने के लिए उनका सफाया करने में सक्षम हैं।'भारत में हथियारों की स्‍मगलिंग के लिए ड्रोन के इस्‍तेमाल करने के नए तरीके पर उनका कहना था, 'मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सेनाएं पाकिस्‍तान के नापाक इरादों को नाकाम करने में पूरी तरह सक्षम हैं।'


Source: Navbharat Times October 12, 2019 04:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */