5 Investment Options Amid Covid-19: कोरोना काल में निवेश के ये हैं 5 ठिकाने, रिटर्न तो शानदार मिलेगा ही, आपका पैसा डूबेगा भी नहीं! - News Summed Up

5 Investment Options Amid Covid-19: कोरोना काल में निवेश के ये हैं 5 ठिकाने, रिटर्न तो शानदार मिलेगा ही, आपका पैसा डूबेगा भी नहीं!


1- सरकारी बॉन्ड्स सरकार ने फरवरी में ही कहा था कि वह रिटेल निवेशकों को सीधे सरकारी बॉन्ड्स में निवेश करने की इजाजत देगी। अभी 10 साल के बेंचमार्क बॉन्ड पर 6.03 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है। इसमें पैसे लगाना एकदम सुरक्षित है, क्योंकि इसे भारत सरकार का समर्थन मिला हुआ है। ये कुछ इस तरह से है कि आपने भारत सरकार को लोन दिया हुआ है। ऐसे में आप कोरोना काल में सरकारी बॉन्ड्स में पैसा लगा सकते हैं।2- सरकार के टैक्सेबल सेविंग्स बॉन्ड्स ये बॉन्ड्स 1 जुलाई 2020 से ही लोगों के लिए उपलब्ध हुए हैं। इस पर फ्लोटिंग रेट पर ब्याज मिलता है, जो एनएससी के ब्याज पर निर्भर करता है। अभी ये ब्याज दर 7.15 फीसदी है, जो हर 6 महीने में रिवाइज्ड होती है। जो भी एनएससी की ब्याज दर निर्धारित होती है, उसी के आधार पर इसका भी निर्धारण हो जाता है। अगर आप इन बॉन्ड्स को खरीदना चाहते हैं तो भातीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक या किसी और बैंक की ब्रांच से इसे ले सकते हैं।3- एएए रेट वाले कॉरपोरेट बॉन्ड फंड अगर आप अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप कॉरपोरेट बॉन्ड फंड्स में भी निवेश कर सकते हैं। इसमें बॉन्ड फंड्स की तुलना में अधिक रिटर्न मिलता है। ये बॉन्ड अधिक रिटर्न तो देते ही हैं, साथ ही उन लोगों को टैक्स में अच्छा फायदा मिलता है, जो हायर टैक्स ब्रैकेट में आते हैं। इन बॉन्ड में अलग-अलग अवधि के हिसाब से अलग-अलग रिटर्न मिलता है, जो 8 फीसदी से लेकर 9.6 फीसदी तक जा सकता है।4- ब्लू-चिप स्टॉक्स अगर आप शेयर बाजार में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो भी आपको ब्लू चिप स्टॉक्स चुनने चाहिए। अगर महंगाई को मात देते हुए कुछ पैसे जमा करने हैं तो इक्विटी में निवेश करना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप रिलायंस, इंफोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल जैसे ब्लू चिप स्टॉक्स यानी लार्ज कैप वाली अच्छी कंपनियों में निवेश करते हैं तो लंबी अवधि में आपको मुनाफा होगा ही होगा।5- सोना है शानदार विकल्प वैसे तो इसके बारे में अधिकतर लोग जानते ही हैं। सोने में निवेश बहुत ही सुरक्षित माना जाता है। तभी तो कोरोना काल में सोने में निवेश बढ़ने लगता है। पिछले साल अगस्त में तो सोने ने 56,200 रुपये का अपना उच्चतम स्तर भी छू लिया था। अभी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो सोने की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। आप चाहे गोल्ड ईटीएफ में निवेश करें, एमसीएक्स पर सोना खरीदें या फिर फिजिकल गोल्ड खरीद लें, सोना लंबे समय के निवेश का बेहतर विकल्प माना जाता है।


Source: Navbharat Times April 26, 2021 09:06 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */