1- उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की आरडी आप उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में 6 महीने से लेकर 10 साल तक की आरडी यानी रेकरिंग डिपॉजिट कर सकते हैं। तमाम अवधियों में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आरडी पर अपने ग्राहकों को 6.5 फीसदी से लेकर 8 फीसदी तक का रिटर्न दे रहा है। वहीं सीनियर सिटिजन को 7 फीसदी से लेकर 8.5 फीसदी तक का रिटर्न मिल रहा है। यहां आपको 100 रुपये के गुणक में निवेश करना होगा। ये नई दरें 1 सितंबर 2020 से ही लागू हो चुकी हैं।2- जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की आरडी यहां पर भी आपको 6 महीने से लेकर 10 साल तक की आरडी करवाने का विकल्प मिलेगा। जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से 4 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है। वहीं सीनियर सिटिजन को 50 बेसिस प्वाइंस यानी 0.5 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है और वह 4.5 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक का ब्याज कमा सकते हैं। ये ब्याज दरें 11 अप्रैल 2021 से प्रभावी हो चुकी हैं।3- सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक आरडी अगर आप सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में आरडी करवाते हैं तो आपको अलग-अलग अवधि के लिए 5.5 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा। वहीं अगर आप सीनियर सिटिजन हैं तो आपको 6 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी तक का ब्याज दिया जाएगा। बैंक की तरफ से सबसे अधिक ब्याज दर 5 साल की आरडी पर दिया जा रहा है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के ये आरडी रेट्स 15 फरवरी 2021 से प्रभावी हो चुके हैं।4- नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक आरडी इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में 3 महीने से लेकर 10 महीने तक की आरडी का विकल्प दिया जा रहा है। नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को आरडी पर 4.25 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है। दो साल की आरडी पर नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.5 फीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रहा है। रेकरिंग डिपॉजिट की ये नई दरें 19 अप्रैल 2021 से लागू हो चुकी हैं।
Source: Navbharat Times April 27, 2021 13:07 UTC