कोरोना की रफ्तार तेज, परीक्षाओं पर लग रहा ब्रेक - News Summed Up

कोरोना की रफ्तार तेज, परीक्षाओं पर लग रहा ब्रेक


कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में तबाही मचा दी है। इसका असर सबसे अधिक शिक्षा पर देखा जा रहा है।प्रणय कुमार सिंह, रांची : कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में तबाही मचा दी है। इसका असर सभी क्षेत्रों पर दिख रहा है लेकिन पठन-पाठन से लेकर परीक्षा और रिजल्ट को तो लगभग बंद ही कर रखा है। एकेडमिक से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं तक पर लगातार ब्रेक लगा रहा है। एकेडमिक के तहत सीबीएसई, सीआइएससीई, जैक की 10वीं व 12वीं से लेकर प्रतियोगी में जेईई, नीट सहित अन्य परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं मई सत्र की जेईई, क्लैट से लेकर अन्य राज्य बोर्ड व सीधे रोजगार देने वाली कई परीक्षाओं के स्थगित होने की अधिसूचना का इंतजार है। कोरोना पाजिटिव केस जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उससे अन्य परीक्षाओं का स्थगित होना तय माना जा रहा है।------------------अभी नहीं छंटने वाला संकट का बादल14 अप्रैल को जब सीबीएसई की परीक्षाएं स्थगित होने का नोटिफिकेशन आया था उस समय देशभर में करीब दो लाख कोरोना पाजिटिव मरीज निकल रहे थे। अब यह साढ़े तीन लाख से अधिक हो गया है। स्थगित होने वाली परीक्षाओं पर कहा गया है कि स्थिति की समीक्षा के बाद निर्णय होगा। इसके बाद जब भी निर्णय होगा, उसके बाद छात्रों को 15 दिन का समय तैयारी के लिए दिया जाएगा। ऐसे में परीक्षा पर संकट के बादल अभी छंटने वाले नजर नहीं आ रहे हैं।----------इन परीक्षाओं पर निर्णय नहींजेईई : एनटीए की जेईई मेन की मई सत्र की परीक्षा 24 से 28 मई तक निर्धारित है। इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है।क्लैट : कॉमन एडमिशन टेस्ट (क्लैट) की परीक्षा 13 जून को निर्धारित है। इसके लिए फार्म भरा जा रहा है।सीए : चार्टर्ड एकाउंट की फाइनल परीक्षा 21 मई से व इंटरमीडिएट की 22 मई से होनी है।सीए फाउंडेशन : सीए की फाउंडेशन परीक्षा 24 जून से निर्धारित है।सीएस : कंपनी सेक्रेट्री की एग्जीक्यूटिव व फाइनल परीक्षाएं 2 जून से होनी है।इग्नू : इग्नू की जून सत्रांत की परीक्षा 17 जून से निर्धारित है।यूपीएससी : यूपीएससी की सिविल सेवा की प्रीलिम्स 27 जून को होनी है।------------ये परीक्षाएं हो चुकीं हैं स्थगितसीबीएसई : सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से निर्धारित थी जिसे स्थगित कर दिया गया है। 1 जून को स्थिति की समीक्षा कर अगली तिथि निर्धारित होगी। जैक : जैक की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 मई से होनी थी। अब 1 जून को परिस्थिति की समीक्षा के बाद अगली तिथि तय होगी। सीआइएससीई : सीआइएससीई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा 4 मई से निर्धारित थी। इसमें 18वीं की परीक्षा कैंसिल कर दी गई है। वहीं 12वीं की परीक्षा पर निर्णय जून के प्रथम सप्ताह में लिया जाएगा। नवोदय : नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में नामांकन के लिए 16 मई को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अगली तिथि बाद में जारी होगी। जेपीएससी : जेपीएससी की 2 मई से होने वाली सिविल सेवा की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। एमबीबीएस : रांची विवि की 3 मई से होने वाली एमबीबीएस की फाइनल परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित हो गई है। यूपीएससी : यूपीएससी की ईपीएफओ 9 मई को होने वाली परीक्षा स्थगित हो गई।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran April 27, 2021 12:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */