जागरण संवाददाता, पाकुड़ : हनुमान जयंती पर मंगलवार को हिरणपुर प्रखंड के धोवाडांगा गांव में बजरंगबली की पूजा की गई। वेद व मंत्रोच्चारण के साथ अमड़ापाड़ा के पुरोहित लक्ष्मीकांत मुखर्जी ने पूजा कराई। यजमान गोपाल पांडेय व उनकी पत्नी ने बजरंगबली की पूजा की। धोवाडांगा गांव में प्रतिवर्ष हनुमान जयंती पर बजरंगबली की पूजा-अर्चना होती है। गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। पूजा देखने के लिए मंदिर के निकट शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोग इकट्ठा हुए। भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। बजरंगबली समिति के बैद्यनाथ पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष से भजन-कीर्तन का आयोजन नहीं हो रहा है। पूजा के दौरान शारीरिक दूरी का अनुपालन किया गया। पूजा संपन्न कराने में टिकू पांडेय, मिथुन साहा, राजेश साहा आदि ने अहम भूमिका निभाई।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran April 27, 2021 12:32 UTC