4 साल के शेर कैलाश की जयपुर में कार्डियक अरेस्ट से मौत, वन्यजीव प्रेमियों ने की जांच की मांग - Dainik Bhaskar - News Summed Up

4 साल के शेर कैलाश की जयपुर में कार्डियक अरेस्ट से मौत, वन्यजीव प्रेमियों ने की जांच की मांग - Dainik Bhaskar


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurFour year old Lion Kailash Killed By Wildlife Lovers, Demand For Investigationनहीं रहा जोधपुर का कैलाश: 4 साल के शेर कैलाश की जयपुर में कार्डियक अरेस्ट से मौत, वन्यजीव प्रेमियों ने की जांच की मांगजोधपुर 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकजोधपुर में जन्मे कैलाश और उसका पालन करने वाले डॉ. राठौड़।ऐसे सभी का चहेता बन गया था कैलाशगुजरात से लाए गए एशियाटिक लॉयन के जोड़े की शेरनी ने 4 साल पहले जोधपुर में दो शावकों को जन्म दिया था। जन्म देते ही उसने अपने शावकों को त्याग दिया। एक शावक को मुंह में जोर से दबा देने से मौत हो गई। दूसरे शावक को जोधपुर के वन्यजीव प्रेमी डॉ. श्रवण सिंह राठौड़ ने बचा लिया। मां के त्यागे इस शावक को पालना कोई आसान काम नहीं था। डॉ. राठौड़ को नहीं भूला पाया। डॉ. राठौड़ के सानिध्य में ही बड़ा हुआ था।कैलाश की मौत की जांच की मांगमारवाड़ में वन्य जीवों की रक्षार्थ बने वाइल्ड लाइफ् रेस्क्यू ग्रुप के सभी सदस्यों ने मांग की है कि कैलाश के मौत की विस्तृत जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह किसी अन्य शेर के साथ हादसा नहीं हो।


Source: Dainik Bhaskar October 19, 2020 10:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */