Hindi NewsLocalRajasthanJaipur Nagar Nigam (Municipal Corporation) Election 2020 Last Day Nomination: Videography Is Being Done For Enrollment Processजयपुर नगर निगम चुनाव: बगावत और विरोध के अंदेशे के कारण कांग्रेस नामांकन के अंतिम दिन और अंतिम समय पर जारी कर पाई प्रत्याशियों की सूचीजयपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकपार्टी ने प्रत्याशियों के नाम तय कर बीती रात को सौंपे थे सिंबलनगर निगम चुनाव में अपनी सरकार होने के बावजूद कांग्रेस को प्रत्याशियों की सूची जारी करने में पसीने आ गए। कांग्रेस ने नामांकन के अंतिम दिन दोपहर बाद तक मालवीया नगर, सांगानेर, सिविल लाइंस सहित कुछ इलाकों की सूची जारी की।वहीं इससे पहले बीती देर रात को टिकट दावेदारों की सूची फाइनल होने के बाद प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास को सिंबल सौंप दिए। खाचरियावास ने रात को कुछ विधायकों को बुलाकर सिंबल सौंप दिए। कांग्रेस ने बगावत और विरोध के अंदेशे को देखते हुए प्रत्याशियों के नाम तय कर उन्हें सूचित कर दिया।मालवीय नगर क्षेत्र की सूची।
Source: Dainik Bhaskar October 19, 2020 10:29 UTC