खगड़ियालोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सोमवार को पिता रामविलास पासवान के देहांत के बाद की क्रियाओं को पूरा करने के लिए खगड़िया स्थित पैतृक गांव शाहरबन्नी में पहुंचे। यहां उन्होंने नवभारत टाइम्स.कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव के सीजन में वह पिता को काफी मिस कर रहे हैं। नवभारत टाइम्स.कॉम के संवाददाता सत्यकाम अभिषेक से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि एक बात मैं साफ शब्दों कहना चाहूंगा कि 10 नवंबर के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पद पर नहीं रहेंगे। जनता में भारी आक्रोश है। उनकी कुर्सी जानी तय है। इंटरव्यू के दौरान चिराग पासवान ने दोहराया कि चुनाव के बाद बीजेपी और एलजेपी मिलकर सरकार बनाएगी।
Source: Navbharat Times October 19, 2020 10:20 UTC