इस फेस्टिव सीजन में कार लोन लेकर गाड़ी खरीदना फायदे का सौदा या घाटे का, समझिए! - News Summed Up

इस फेस्टिव सीजन में कार लोन लेकर गाड़ी खरीदना फायदे का सौदा या घाटे का, समझिए!


वैसे तो एक ही बार लाखों रुपये जमा कर के कार खरीदना थोड़ा मुश्किल होता है तो कार लोन लेकर कार खरीदी जा सकती है, जिससे आप पर पड़ने वाला बोझ कम हो जाएगा। यानी हर महीने कुछ हजार रुपयों की ईएमआई देते रहें। लेकिन अगर ईएमआई अधिक कम करने के चक्कर में पड़ गए तो आप पर लगने वाला ब्याज काफी अधिक बढ़ जाएगा, जिससे आपको बोझ काफी बढ़ जाएगा।अगर आपने कार लोन 3 साल के लिए लिया तो उसकी ईएमआई अधिक होगी, लेकिन उस पर ब्याज कम चुकाना होगा। वहीं अगर आप कार लोन 5-7 साल के लिए लेते हैं तो अवधि लंबी होने के चलते आपकी ईएमआई काफी कम हो जाएगी, लेकिन ध्यान रहे कि आप पर पड़ने वाला ब्याज का बोझ बढ़ जाएगा। वहीं कार लोन लेने की सूरत में आपको कार की कीमत जितने लोन पर ब्याज तो देना ही होता है, साथ ही उस पर प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी पड़ती है।बैंकों में चल रही हैं ये दरेंअगर आप बैंक से 1 लाख रुपये का लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो आपको इतना ब्याज और कितनी प्रोसेसिंग फीस चुकानी होगी-आईसीआईसीआई बैंक- इस बैंक में आप पर 7.9 से 8.8 फीसदी का ब्याज लगेगा और आपको 3500 से 8500 रुपये तक की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।भारतीय स्टेट बैंक- यहां आपको 7.7-11.2 फीसदी के ब्याज पर लोन मिलेगा, जिस पर 0.2 से 0.5 फीसदी तक की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी, जो अधिकतम 5000 रुपये तक हो सकती है।पंजाब नेशनल बैंक- इस बैंक से कार लोन लेने पर आपको 7.3 से 7.8 फीसदी तक का ब्याज चुकाना होगा। 31 दिसंबर 2020 तक ऑफर है कि कोई प्रोसेसिंग नहीं लगेगी।आईडीबीआई बैंक- यहां पर आपको 7.75 फीसदी से 8.35 फीसदी तक के ब्याज पर लोन मिलेगा और 1000 रुपये के करीब प्रोसेसिंग फीस लगेगी।इंडियन ओवरसीज बैंक- इस बैंक में आपको 7.55 फीसदी ब्याज देना होगा और सात ही 0.5 फीसदी, जो 5 लाख रुपये तक के लोन पर कम से कम 500 रुपये प्रोसेसिंग फीस चुकानी होगी।


Source: Navbharat Times October 19, 2020 10:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */