\Bएनबीटी,कोठीः \Bसिद्धौर की कोठी पंचायत में मुंबई व अन्य प्रांतों से आए 35 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। शनिवार दोपहर कोठी ग्राम पंचायत स्थित कन्या विद्या पाठशाला में डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव सिंह के नेतृत्व में 3 सदस्यों की टीम ने गांव पहुंचकर 34 युवकों का सैंपल एकत्र किया गया। जिसमें एक महिला भी शामिल है। इस मौके पर कोठी प्रधान महजबी ने क्षेत्र में आए हुए अन्य सभी व्यक्तियों का ब्यौरा भी दर्ज किया गया। प्रधान के मुताबिक सैंपल लिए गए युवकों 35 से अलग-अलग तारीखों में आए हैं। यह सभी लोग कन्या पाठशाला में ही सैंपल रिपोर्ट आने तक क्वारंटीन रहेंगे।
Source: Navbharat Times May 31, 2020 00:56 UTC