उम्मीद: फिर लौट आएंगे वे दिन, स्कूल, कॉलेज छोड़कर पूरा शहर खोलने की तैयारी8 जून से खुलेंगे शॉपिंग मॉल, कल से सुबह 5 से रात 9 बजे तक निकल सकेंगे बाहरदैनिक भास्कर May 31, 2020, 06:18 AM ISTचंडीगढ़. 8 जून से शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, मंदिर, गुरुद्वारे खोल दिए जाएंगे। यहां पर क्षमता के हिसाब से 50 फीसदी ही गैदरिंग करनी होगी। छूट मिली है तो नियम भी सख्ती से लागू करवाए जाएंगे। क्योंकि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। इसलिए प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस छूट में पूरी एहतियात लोगों को बरतनी होंगी। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं, ज्यादातर छूट 8 जून से मिलेंगी। चंडीगढ़ प्रशासन सोमवार को तय करेगा कि किन-किन चीजों पर किस तरह की छूट दी जाएंगी।कर्फ्यू के टाइम में भी बदलाव किया गया है। सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक बिना पास के बाहर आ-जा सकते हैं। पहले यह टाइम सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक का था। अब सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों और देर शाम तक शॉपिंग करने वाले लोगों को अब दिक्कत नहीं होगी। मिनिस्ट्री की तरफ से जारी निर्देशों में नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है। सिर्फ इसी टाइम में लोगों की आवाजाही को लेकर पाबंदी रहेगी। यह आदेश 1 जून मतलब सोमवार से लागू होगा। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से इसको लेकर रविवार को आदेश जारी किए जाएंगे।8 जून से चंडीगढ़ में ये खोलने की तैयारीमंदिर, गुरुद्वारे, मस्जिद या बाकी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे। लेकिन यहां उचित दूरी और जरूरी एहतियात बरतनी होंगी। एक समय में कितने लोग मंदिर में जा सकते हैं, उसको लेकर संख्या तय होगी। कोई धार्मिक समागम या सभाएं इन जगहों पर करने को लेकर मंजूरी नहीं होगी।होटल रेस्टोरेंट्स और शॉपिंग मॉल खोले जाएंगे। क्षमता के हिसाब से 50 फीसदी तक ही लोगों को इनमें आने की परमिशन मिलेगी।ये अभी बंद ही रहेंगेस्कूल, कॉलेज और सभी तरह के कोचिंग संस्थान जून में नहीं खुलेंगे। जुलाई में फीडबैक लेने के बाद ही इन्हें खोले जाने को लेकर काम किया जाएगा।कंटेनमेंट जोन में कोई छूट नहीं मिलेगीकंटेनमेंट जोन में पूरी तरह से सख्ती रखे जाने को लेकर कहा गया है। 30 जून तक कंटेनमेंट एरिया में लॉकडाउन रहेगा। जिन कंटेनमेंट जोन का समय मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की पॉलिसी के हिसाब से पूरा हो गया है, उन्हें खोल दिया जाएगा।यहां कंटेनमेंट जोनसेक्टर 30 बीबापूधामधनास की कच्ची कॉलाेनीराहत: जल्द खुलेगा सेक्टर-30बी, बापूधाम का कुछ हिस्सापिछले एक महीने से ज्यादा समय से अपने घरों में कैद हुए लोगों को अगले हफ्ते से आजादी मिल सकती है। प्रशासन सेक्टर-30बी और बापूधाम के नॉन-इफेक्टेड एरिया को खोलने की तैयारी में है। जिन इलाकों से काफी समय से कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आ रहे हैं, उन्हें खोला जा सकता है। सेक्टर-30बी और बापूधाम का काफी हिस्सा ऐसा है, जहां से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है, लेकिन फिर भी इन इलाकों के लोगों को घरों में कैद किया गया है।मोहाली: जिले में भी लाॅकडाउन 30 जून तक रहेगामोहाली में लॉकडाउन 30 जून तक रहेगा। इसे जारी करने का एलान सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से किया गया है। लॉकडाउन के एग्जिट प्लान अनलॉक-1 के तहत 8 जून से जो छूट देने की गाइडलाइंस एमएचए ने जारी की हैं उसपर अंतिम फैसला सोमवार तक डीसी द्वारा लिया जाएगा। पहले की तरह जो गाइडलाइंस एवं छूट चंडीगढ़ देता है, वे ही मोहाली में भी लागू होंगी।प्रशासन का आईटी डिपार्टमेंट शुरू करेगा वर्चुअल क्लासरूमचंडीगढ़ प्रशासन के इंफाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने वर्चुअल क्लासरूम को लॉन्च करने का फैसला किया है। सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आईटी इन चंडीगढ़ यानी स्पिक की ओर से आईटी कोर्सेज की क्लासेज ली जाएंगी। वर्चुअल क्लासरूम एक असली क्लासरूम की तरह ही काम करेंगे। टीचर्स फेस टू फेस अपने स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे। इस ऑडियो वीडियो सेशन में स्टूडेंट्स काफी कुछ सीख सकेंगे और इसमें सिर्फ इंफाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्सेज ही करवाए जाएंगे। इन वर्चुअल क्लासरूम्स में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को स्पिक की वेबसाइट पर फीस जमा करके रजिस्ट्रेशन करवानी होगी।जून के दूसरे हफ्ते से यह क्लासेज शुरू होंगी और हर रोज 2 से 3 घंटे ये क्लास लगेंगी। 3 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा, जो टेक्नोलॉजी कोर्सेज जैसे एडब्ल्यूएस-क्लाउड कंप्यूटिंग, डाटा साइंस, एनालिटिकल कोर्सेज के लिए होगा। इनमें वर्चुअल क्लासरूम से ही पढ़ाई होगी और जो स्टूडेंट्स इस तरह के कोर्सेज में पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें वेबसाइट www.spicindia.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करनी होगी।
Source: Dainik Bhaskar May 31, 2020 00:45 UTC