कोरोना की दूसरी लहर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैबिनेट के साथ की वर्चुअल बैठक। स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी, 23 राज्यों को आवंटित किया जा चुका है 8,593MT ऑक्सिजन। महामारी के खिलाफ मोर्चा संभालने आगे आई सेना को मिली इमर्जेंसी फाइनैंशल पावर। 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाने से कई राज्यों ने किया इनकार। भारत को मिलेगी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की डेढ़ से दो लाख डोज़Navigating you to next part30 Apr 2021, 11:08:11 PM ISTअपना फ्री ट्रायल स्टार्ट करें Navbharat Gold members get all these benefits Exclusive Podcasts & audio stories in your own Hindi languageUnlimited access to all editions of NBT E-paperAd Free Experience across all your devices. Download Audio and Listen on the Go! Special Offers and Exciting Times Reward Points. यह भी सुनें या पढ़ें : न्यूजकास्ट 29 अप्रैलयह भी सुनें या पढ़ें :बीचर ने कहा था- सभी सफल व्यवसाय नैतिकता और ईमानदारी की नींव पर खड़े होते हैं।आवाज़ : अक्षय शुक्लायह भी सुनें या पढ़ें : न्यूजकास्ट 29 अप्रैलयह भी सुनें या पढ़ें : न्यूज़कास्ट 28 अप्रैल'अगर बीजेपी चुनाव जीतती है, जो एग्जिट पोल हैं, जो बीजेपी को बढ़त दिखा रहे हैं, उसके अनुसार नतीजे आते हैं, तो बीजेपी की ये अबतलक की सबसे बड़ी जीत होगी। राज्यों में, जितने भी राज्य में 2014 के बाद बीजेपी जीतती आई है, यहां तलक कि यूपी में जो 2017 का चुनाव उसने जीता था, एक बहुत बड़े विशाल बहुमत के साथ, उससे भी बड़ी जीत ये बंगाल की होगी।'बंगाल से जुड़े कुछ एग्जिट पोल्स में बीजेपी को मिली बढ़त पर यह कहना है नदीम का, जो नवभारत टाइम्स के नैशनल पॉलिटिकल एडिटर हैं। पूरी बात सुनते हैं कुछ देर में, उससे पहले एक नज़र आज की ताजा खबरों पर।23 राज्यों को आवंटित किया 8,593MT ऑक्सिजन : स्वास्थ्य मंत्रालयकोरोना की दूसरी लहर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैबिनेट के साथ की वर्चुअल बैठक। मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी, 23 राज्यों को आवंटित किया जा चुका है आठ हज़ार 593 मीट्रिक टन ऑक्सिजन। कहा, राज्यों को अस्पतालों में ऑक्सिजन की उपलब्धता का ऑडिट करने की दी गई है सलाह।कोरोना से जंग : सेना को मिली इमर्जेंसी फाइनैंशल पावरमहामारी के खिलाफ मोर्चा संभालने आगे आई सेना को मिली इमर्जेंसी फाइनैंशल पावर। रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी। कहा, इससे आपातकालीन स्थिति में जल्द सुविधाएं देने, एक्विपमेंट खरीदने और अन्य ज़रूरी तैयारियां करने में मिलेगी मदद।इन राज्यों में 18+ वालों को नहीं लगेगी वैक्सीनपहली मई से शुरू हो रहे टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाने से कई राज्यों ने किया इनकार। टीके की कमी और पूरी तैयारी नहीं होने का दिया हवाला। मना करने वाले राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश शामिल।मई से भारत में मिलेगी स्पूतनिक वी वैक्सीनभारत को जल्द मिलेगी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की करीब डेढ़ से दो लाख डोज़। रूस में भारतीय दूत वेंकटेश वर्मा बोले, कई चरणों में होगा रोलआउट। उधर, रूस ने तैयार किया जानवरों की कोरोना वैक्सीन कार्नीवैक-कोव का पहला बैच। इंसानों से जानवरों में वायरस संक्रमण की शंका जता चुकी है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन।ख़बरें काम कीपावर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट का IPO खुलापावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी पावर ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट का IPO खुला। 3 मई तक किया जा सकता है निवेश। 10 मई को अलॉट किए जाएंगे शेयर। शेयर बाजार में 17 मई को होगी लिस्टिंग।UP में बढ़ा वीकेंड लॉकडाउन का टाइमUP में बढ़ा वीकेंड लॉकडाउन का टाइम। अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक रहेगी बंदी। साथ ही, कंटेनमेंट जोन में होगी लॉकडाउन जैसी सख्ती; अगले 14 दिनों तक नहीं खुलेंगे शापिंग मॉल, सिनेमा हॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थल।आज का सबसे बड़ा न्यूज़ पॉइंट है, क्या कह रहे हैं चुनावी राज्यों के एग्जिट पोल। पूरी तस्वीर समझने के लिए बात करते हैं नवभारत टाइम्स के नैशनल पॉलिटिकल एडिटर नदीम से।शेयर बाज़ार का हालमहीने के आखिरी दिन भारतीय बाज़ार में भारी गिरावट। 985 अंक टूटकर 48,782 पर रहा सेंसेक्स। वहीं 264 अंक की गिरावट के साथ 14 हज़ार 631 पर बंद हुआ निफ्टी।इतिहास में आज का दिन1789 में जॉर्ज वॉशिंगटन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने। 1870 में भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले धुंदीराज फाल्के उर्फ दादा साहब फाल्के का जन्म। 1945 में जर्मन तानाशाह हिटलर और उसकी पत्नी इवा ब्राउन ने आत्महत्या की।मौसम समाचारउत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश का अनुमान। उत्तराखंड में कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट।आज का सुविचारअमेरिकी राजनीतिज्ञ हेनरी वार्ड बीचर ने कहा था- सभी सफल व्यवसाय नैतिकता और ईमानदारी की नींव पर खड़े होते हैं।आवाज़ : अक्षय शुक्लामेरा सुझाव
Source: Navbharat Times April 30, 2021 01:52 UTC