जागरण संवाददाता, सिरसा : हिसार रोड स्थित फ्रेंड्स कालोनी में सुविधा के अभाव में कालोनी वासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कॉलोनी में सबसे बड़ी समस्या गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति की है। कॉलोनी में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है । गर्मी के मौसम में दूषित पानी को पीकर लोग बीमार हो रहे हैं। कॉलोनी वासियों का कहना है कि कॉलोनी में कई जगह सीवरेज सिस्टम सही नहीं है, जिससे पेयजल सप्लाई के साथ सीवर का दूषित पानी घरों तक पहुंच रहा है। इसी के साथ कॉलोनी में कई जगह बिजली के तार घरों के आसपास हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। बिजली की तारों को ऊंचा करने के लिए कई बार बिजली निगम के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं मगर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। कालोनी में सफाई की व्यवस्था भी दुरूस्त नहीं है। जगह - जगह कूड़ा कर्कट के ढेर पड़े रहते हैं, जिससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। कालोनी के अंदर खाली पड़े प्लाटों के अंदर भी कचरा फेंका हुआ है जिसमें से दिन भर बदबू आती रहती है। -------- कालोनी में दूषित पानी की सप्लाई होती है, जिससे पीकर लोगों को गर्मी में काफी दिक्कतें हो रही है। कॉलोनी में सीवरेज सिस्टम भी सही नहीं है। दूषित पानी की समस्या के बारे में अनेक बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया है परंतु अभी तक समस्या जस की तस है।- कुलदीप सिंह। -------- कालोनी में जगह जगह कूड़ा कचरा के ढेर पड़े रहते हैं। इसी के साथ खाली प्लाटों में भी कई लोग कचरा डाल देते हैं, जिसमें से बदबू आती रहती है। जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इस कालोनी में संस्थापक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।- भवानी। ------ कालोनी में सीवरेज सिस्टम सही नहीं है। हल्की सी बारिश होने के बाद यहां का सीवरेज सिस्टम जाम हो जाता है। जिससे बारिश का पानी गलियों में एकत्रित हो जाता है। इससे गलियों से निकलना मुश्किल हो जाता है। वही खाली प्लाटों में भी पानी का भराव हो जाता है जिनसे मच्छर पनपते रहते हैं। - संजय कुमार। -------- कालोनी में यह समझ कर मकान बनाया था कि यहां पर सभी अच्छी सुविधाएं मिलेगी। मगर यहां पर सुविधा नाम की कोई भी चीज नहीं है। घरों के आसपास बिजली की तारें हैं, इनसे खतरा मंडराता रहता है। कॉलोनी में दूषित पानी की आपूर्ति होती है, अनेक बार अधिकारियों को शिकायतें दी है परंतु अभी भी स्थिति जस की तस है।- पंकज कुमार।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran April 30, 2021 00:11 UTC