ब्रोकरेज के अनुसार, बुधवार को 877.75 रुपये पर बंद हुआ यह मल्टीबैगर शेयर एक साल में 52 फीसदी चढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि इस कंपनी पर कर्ज कम हुआ है और इसने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में अच्छे रिटर्न भी दिए हैं. और पढ़ेंपांच साल में यह शेयर 256% चढ़ा है और 10 साल में 751 फीसदी की तेजी आई है. 1 साल में इस शेयर ने 31 फीसदी और 2025 में 29 प्रतिशत की गिरावट आई है. 6 महीने में इस शेयर में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है.
Source: NDTV December 25, 2025 13:38 UTC