तृतीय सनातन धर्म जागरण पदयात्रा का स्वागत: रसौली में हुआ, अयोध्या तक जाएगी यह यात्राविशाल कुमार गुप्ता | रसौली (नवाबगंज), बाराबंकी 10 घंटे पहलेLoading advertisement...बाराबंकी जनपद के रसौली में तृतीय सनातन धर्म जागरण पदयात्रा का स्वागत किया गया। यह यात्रा मां सिद्धिदात्री छोहरिया शक्ति पीठ चिनहट से शुरू होकर श्री धाम अयोध्या तक जाएगी।Loading advertisement...शक्ति पीठ के महंत लल्ला बाबा ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म को एकजुट करना और सभी में सनातन के प्रति प्रेम बढ़ाना है।विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के दिपांशु श्रीवास्तव ने रसौली चौराहे पर इस यात्रा का स्वागत किया। इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में सनातन धर्म जागरण प्रेमी शामिल हुए। वे हाथों में भगवा ध्वज और तिरंगा लहराते हुए चल रहे थे, और सभी के मुख पर 'जय श्री राम' का उद्घोष सुनाई दे रहा था।इस अवसर पर शिवम रावत, शीला रावत, सपना रावत, राम चन्द्र यादव, धर्मेंद्र यादव, भैरो प्रधान, रवि सिंह, अरविन्द यादव, छोट्टन यादव, सत्यम सोनी, दीपक गुप्ता और पंकज सहित कई अन्य सनातन प्रेमी मौजूद रहे।
Source: Dainik Jagran December 25, 2025 13:37 UTC