Indian Army में 21 साल काम करने के बाद ऑफिसर बना 'सुपर मॉडल', जीता है ऐसी लाइफअक्सर लोगों को लगता है कि मॉडलिंग सिर्फ एक तय उम्र तक ही की जा सकती है. लाखों की कीमत वाले कपड़े बनाने वाले डिज़ाइनर्स भी सिर्फ जवान मॉडल्स को ही अपने डिज़ाइनर कपड़े पहनवाकर रैंप वॉक करवाते हैं. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में नितिन मेहता लिखते हैं, '21 साल इंडियन आर्मी में अपनी सेवा देने के बाद 20 मई 2016 को मैंने यूनिफॉर्म छोड़ दी. इतना ही नहीं, नितिन मेहता बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ भी काम कर चुके हैं. इसके साथ ही नितिन मेहता कई और ब्रैंड्स के लिए भी बतौर मॉडल काम करते हैं.
Source: NDTV September 27, 2019 07:22 UTC