पाक पीएम इमरान खानहाइलाइट्स आज शाम संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहले पीएम मोदी और कुछ देर बाद इमरान खान का संबोधन370 और कश्मीर को लेकर फैलाए गए पाक के झूठ को बेनकाब कर सकते हैं मोदीइमरान खान आज क्या बोलेंगे, पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बतायाबोले, कश्मीर के साथ-साथ इस्लामोफोबिया पर अपनी बात रखेंगे पाक पीएमभारत और पाकिस्तान के लिए आज दुनिया का सबसे बड़ा मंच तैयार है, टाइम सेट हो चुका है और अजेंडा भी अब साफ हो गया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाक के नापाक अजेंडे का भारत को पहले से ही अंदेशा है और ऐसे में इमरान खान की स्पीच से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में उसे आतंकियों के हमदर्द के तौर पर बेनकाब करेंगे। भारत ने तथ्यों के आधार पर अपनी पुख्ता तैयारी कर ली है। पीएम मोदी आर्टिकल 370 और कश्मीर को लेकर फैलाए गए पाक के झूठ को उजागर करते हुए दुनिया को सच्चाई से भी रूबरू करा सकते हैं। शांति, विकास, जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ पीएम मोदी पाकिस्तान से प्रायोजित आतंकवाद पर उसे घेरेंगे। उधर, की स्पीच में कौन से मुद्दे शामिल होंगे, यह भी आज पूरी तरह साफ हो गया। पाक पीएम के साथ न्यू यॉर्क गए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आज सुबह जियो न्यूज से बातचीत में इमरान खान के अजेंडे के बारे में बताया।कुरैशी ने कहा कि इमरान खान की स्पीच का प्रमुख मुद्दा कश्मीर होगा क्योंकि यह मसला अब पूरी दुनिया में छाया हुआ है। कुरैशी ने कहा कि कश्मीर के हालात के बारे में दुनिया को बाखबर करना हमारा बुनियादी मिशन है। पाक पीएम की तकरीर का सबसे अहम हिस्सा भी यही होगा। सच्चाई यह है कि इमरान खान द्वारा कश्मीर पर फैलाए जा रहे झूठ का दुनिया के देशों पर कोई असर नहीं हो रहा है। दुनिया के किसी भी बड़े मुल्क ने कश्मीर पर पाकिस्तान को गंभीरता से नहीं लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने तो मजे भी ले लिए। संयुक्त राष्ट्र महासभा में शाम करीब 7:15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके थोड़ी देर बाद पाक पीएम इमरान खान का संबोधन होगा।पाक विदेश मंत्री ने कहा कि कई और मामले आज पीएम इमरान को उजागर करने हैं, जिसमें इस्लामोफोबियो का माहौल भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आज दहशतगर्दी को इस्लाम से जोड़ दिया जाता है। इस्लाम का दहशतगर्दी से कोई ताल्लुक नहीं है। आज वह इस बात को दुनिया के सामने जोर-शोर से रखेंगे। तीसरा प्रमुख मुद्दा जलवायु परिवर्तन का है, इस पर इमरान खान बताएंगे कि भारत और पाकिस्तान में तनाव की वजह से पर्यावरण के लिए जो काम किए जाने थे वह हम नहीं कर पा रहे हैं। तनाव का सरहद और आबोहवा पर असर हो रहा है।आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह दुनियाभर को कश्मीर की झूठी कहानी सुना रहा है। उनके नेताओं ने यहां-वहां की तस्वीरें और विडियो शेयर किए और जब अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हुए तो अब यूएन में प्रॉपेगैंडा फैलाने की तैयारी है। हालांकि भारत का रुख साफ है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला उसका आतंरिक मामला है। दरअसल, पाकिस्तान को चिंता इस बात की है कि अब वह कश्मीर में घुसपैठ नहीं करा पाएगा।शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि इमरान खान आज दुनिया को बताएंगे कि इन मसलों पर पाकिस्तान का रवैया क्या है, पाक का रोल क्या है और हमारा उद्देश्य क्या है। इमरान खान के अमेरिकी दौरे के बारे में पूछे जाने पर कुरैशी ने कहा, 'पाक पीएम का यह दौरा काफी सफल रहा है और 1-1 मिनट का इस्तेमाल किया गया है। द्विपक्षीय बातचीत दुनिया के नेताओं से हुई है, वैश्विक मीडिया से सीधी बातचीत हुई। थिंक टैंक में उनकी स्पीच हुई, एशिया सोसायटी और न्यू यॉर्क टाइम्स के संपादकीय बोर्ड से वह मिले और भी कई इंटरव्यू हुए। मानवाधिकार संगठन के लोगों और कश्मीर के लोगों से भी बातचीत हुई।' पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि तुर्की, मलयेशिया के नेताओं के साथ पाक पीएम की अहम बैठक हुई।यह पूछे जाने पर कि अगर इतना सब करने के बाद भी दुनिया ने पाकिस्तान को तवज्जो नहीं दी और कश्मीर पर किसी ने कुछ नहीं कहा तो पाकिस्तान का अगला कदम क्या होगा? इस सवाल का पाक विदेश मंत्री ने सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया बाखबर हो रही है। अमेरिका के अखबारों और लोगों में कश्मीर की चर्चा हो रही है।आपको बता दें कि इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इमरान खान ने कहा था कि वह जानते हैं कि भारत के बड़ा मार्केट होने के कारण दुनिया के देश उनकी सुन नहीं रहे हैं। आगे इमरान ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान भारत पर हमला नहीं कर सकता। हालांकि वह बार-बार यह याद दिलाने से भी नहीं चूकते कि पाकिस्तान भी परमाणु ताकत बन चुका है।
Source: Navbharat Times September 27, 2019 07:05 UTC