जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत रविवार को जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर मतों की गणना शुरू हो गई। देर रात तक 205 ग्राम प्रधान और 77 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित कर दिए गए थ,े जबकि जिला पंचायत सदस्य पद का परिणाम नहीं आ सका था। मतगणना स्थल पर गहमागहमी की स्थिति बनी रही। बाहर उमड़ी समर्थकों की भीड़ को कई बार पुलिस को खदेड़ना पड़ा।जनपद के 543 प्रधान, 661 बीडीसी, 6848 ग्राम पंचायत सदस्य और 26 जिला पंचायत सदस्य सीटों पर चुनाव कराए गए थे। मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई थी लेकिन दोपहर बाद तक किसी गांव के परिणाम नहीं आ सके थे। तीन बजे के बाद से रूझान आना शुरू हुआ। 543 प्रधान पद के सापेक्ष रविवार की देर रात तक 205 प्रधान निर्वाचित हो चुके थे, जबकि 661 बीडीसी के सापेक्ष महज 175 सदस्य विजयी घोषित किए गए थे। जिला पंचायत सदस्य के एक भी सीट पर परिणाम नहीं घोषित हो सका था। विकास खंड भदोही में 35 प्रधान, 15 बीडीसी, डीघ में 40 प्रधान और 14 बीडीसी, औराई में 27 प्रधान और सात बीडीसी, ज्ञानपुर में 31 प्रधान और 12 बीडीसी, सुरियावां में 38 प्रधान और 15 बीडीसी, अभोली विकास खंड में 34 प्रधान और 14 बीडीसी निर्वाचित घोषित किए। आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करने के बाद रिटर्निंग अफसर प्रमाणपत्र दे रहे थे। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। विकास खंड डीघ में निर्वाचित प्रधानविकासखंड डीघ के सेमराध गांव में प्रिया सिंह, बरईपुर में तारा देवी, धनतुलसी में संध्या सिंह, पूरे नगरी में परमेश कुमार यादव, ओझापुर में अभय राज शर्मा, गोलखरा में रमेश कुमार सरोज, तिलंगा में सुमन दुबे पत्नी जिलाजीत, फुलवरिया में देवी प्रसाद यादव, बनकट खास में ऋषिकेश सिंह निर्वाचित घोषित किए गए। इसी तरह छतमी में कड़ेदिन कनौजिया को 427 जबकि प्रतिद्वंदी सूर्यजीत को 208 मत मिले। नवधन गांव में कृष्ण मुरारी कनौजिया को 637 जबकि प्रतिद्वंद्वी सीताराम को 620 मत मिले। विकास खंड सुरियावां में निर्वाचित प्रधानविकास खंड के भिखमापुर में इंद्र बहादुर यादव को 497 मत, कौड़र में रामनारायण गौतम को 370, कंचनपुर में अर्चना दुबे को 221,डंगहर में सावित्री दुबे को 212, हरिपट्टी में अखिलेश दुबे 186 मत से विजयी घोषित किए गए। देर रात तक मतों की गणना चलती रही। परिसर में अंदर अव्यवस्था को बोलबाला था। गिनती बहुत ही धीमी गति से चल रहा था। विकास खंड औराई में निर्वाचित प्रधानहरिनारायणपुर में राजेश कुमार - 223, मेदनीपुर में रामाश्रय- 311, अमवा माफी में विक्की -527, परानापुर में राधेश्याम- 138, माधोरामपुर में रवींद्र बहादुर 417, भवानीपुर में हरिशंकर- 392, तिउरी में कमलेश -647, अहिमनपुर में राम प्रकाश-435, पूरेरजई में चंद्रभान- 266, लक्ष्मणिया में बैजनाथ- 248, चितामणिपुर में सोनी देवी- 248, चकमसूद में रेहना- 558, कुनवीपुर में हरिनाथ- 728, पीपरगांव में चिता देवी-437, समधा खास में सुरेश यादव-666, विशुनपुर में अनीता देवी- 292, सिकंदरा में संगीता देवी- 353, वारीगांव में राजेश गिरी- 307, नकटपुर में राजेश -240, हथियाडील में आशा दुबे-240, चकजुड़ावन में मनीषा-392, मुक्तापुर में मखंचू- 268, रामापुर में अनीता- 350, नारायणपुर में लालचंद- 307, जहगीराबाद में संजय सिंह-295, गरौली में बालेश्वर मौर्य-325 और द्वारिकापुर में सतीशशंकर-214 मत पाकर निर्वाचित हुए।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran May 02, 2021 15:11 UTC