ब्यास से किसानों का जत्था दिल्ली मोर्चे के लिए रवाना होगा - News Summed Up

ब्यास से किसानों का जत्था दिल्ली मोर्चे के लिए रवाना होगा


जासं, अमृतसर : किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की ओर से दिल्ली में चल रहे किसान मोर्चा की शक्ति बढ़ाने के लिए किसानों को दिल्ली लेकर जाने का अभियान तेज कर दिया है। संगठन की ओर से पांच मई को दिल्ली में बढ़ा किसान काफिला लेकर जाने की योजना बनाई है। इसको लेकर संगठन की ओर से गांवों में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।संगठन के महासचिव सवरण सिंह पंधेर ने बताया कि पांच मई को माझा का एक किसान जत्था ब्यास पुल से दिल्ली के लिए रवाना होगा। इस जत्थे में हजारों की संख्या में किसान दिल्ली पहुंचेगे। उन्होंने बताया कि अमृतसर के चार जोनों रामतीर्थ, चौगावां, बाउली साहिब, व बाबा सोहन सिंह भकना आदि में अलग अलग किसान नेताओं की ओर से किसानों के साथ बैठकें आयोजित कर उनको दिल्ली आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है। इस जत्थे में महिलाएं और मजदूर भी किसानों के साथ शामिल होंगे। राज्य के किसान किसी भी कीमत पर तीन कृषि कानूनों को लागू नहीं होने देंगे। यह तीनों कानून कृषि सेक्टर के उपर सीधा हमला है। इस से मंडी सिस्टम समेत अलग अलग पब्लिक सेक्टर तबाह हो जाएंगे। किसानों का अदोलन कृषि कानून रद्द करने तक जारी रहेगा। सरकार किसान विरोधी होकर पूरी तरह कारपोरेट घरानों की एजेंसी के रूप में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मोर्चा में शामिल होने के लिए तैयारियां पूरे जोर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगों को स्वीकार करना चाहिए ताकि किसान धरने समाप्त करके घरों को लौट सकें।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran May 02, 2021 12:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */