2019 lok sabha chunav: 5 साल में 3 करोड़ घट गई मुलायम सिंह यादव की संपत्ति, कार भी नहीं, बेटे अखिलेश के कर्जदार भी - mulayam singh yadav affidavit for 2019 lok sabha polls having no cars loss in asset - News Summed Up

2019 lok sabha chunav: 5 साल में 3 करोड़ घट गई मुलायम सिंह यादव की संपत्ति, कार भी नहीं, बेटे अखिलेश के कर्जदार भी - mulayam singh yadav affidavit for 2019 lok sabha polls having no cars loss in asset


आजादी के बाद भारत अप्रैल 2019 में अपने 17वें लोकसभा चुनाव का गवाह बनेगा। पिछले 16 आम चुनावों में देश और चुनाव के तरीकों में बहुत कुछ बदलाव आए हैं। अबतक हुए चुनावों से जुड़ी 10 रोचक जानकारी यहां दी जा रही हैं।2019 के लोकसभा चुनाव पर कुल खर्च 50 हजार करोड़ (अनुमान) आएगा। यूएस चुनाव (2016) पर खर्च हुए थे 42 हजार करोड़, जिसे पीछे छोड़कर यह चुनाव सबसे महंगा होगा। 2014 लोकसभा चुनाव पर 30 हजार करोड़ का खर्च आया था।बीजेपी ने किया मुलायम सिंह का धन्यवाद, लखनऊ में लगे पोस्टरXसमाजवादी पार्टी (एसपी) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की संपत्ति में वर्ष 2014 की तुलना में तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। यादव ने मैनपुरी सीट से एसपी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करते वक्त हलफनामे में यह जानकारी दी है। शपथ पत्र के मुताबिक मुलायम के पास कार नहीं है। हालांकि, उनकी पत्नी एक लग्जरी कार की मालकिन हैं।मुलायम ने सोमवार को नामांकन दाखिल करते वक्त शपथ पत्र में अपने पास 16,52,44,300 रुपये की चल-अचल संपत्ति जाहिर किया है। यह वर्ष 2014 में बताई गई संपत्ति से तीन करोड़ 20 लाख 15 हजार 517 रुपये कम है।2014 लोकसभा चुनाव के हलफनामे में मुलायम सिंह यादव ने अपने पास 19,72,59,817 रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी थी। मुलायम पर एक मुकदमा भी दर्ज है। उनके शपथपत्र में फोन पर धमकी देने के आरोप में आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा 24 सितंबर 2015 को लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे का जिक्र किया गया है। यह मामला लखनऊ के मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट न्यायालय में विचाराधीन है।शपथपत्र में मुलायम ने खुद को अपने पुत्र और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव का कर्जदार भी बताया है। हलफनामे के अनुसार उन्होंने अखिलेश से दो करोड़ 13 लाख 80 हजार रुपये कर्ज लिया है। मुलायम द्वारा दाखिल किए गए शपथ पत्र में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 32 लाख 02 हजार 615 रुपये की कुल आमदनी दिखाई है। वहीं उनकी पत्नी साधना यादव की आय 25 लाख 61 हजार 170 रुपये बताई गई है। साधना के पास पांच करोड़ छह लाख 86 हजार 842 रुपये की संपत्ति है।


Source: Navbharat Times April 02, 2019 08:47 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...