2000 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया ASI: पारिवारिक विवाद के प्रकरण में कार्रवाई के बदले 20 हजार की डिमांड की, पहली किश्त के 7000 लेकर भी धमकता रहा - News Summed Up

2000 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया ASI: पारिवारिक विवाद के प्रकरण में कार्रवाई के बदले 20 हजार की डिमांड की, पहली किश्त के 7000 लेकर भी धमकता रहा


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurDausaIn The Case Of Family Dispute, Demanded 20 Thousand Bribe In Lieu Of Action, Was Threatening Action Even After Taking The First Installment Of 7 Thousand; ACB Caught Red Handed Taking 2 Thousand2000 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया ASI: पारिवारिक विवाद के प्रकरण में कार्रवाई के बदले 20 हजार की डिमांड की, पहली किश्त के 7000 लेकर भी धमकता रहादौसा 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकमहुवा थाने में एएसआई के बयान दर्ज करती एसीबी (गोले में एएसआई)जयपुर एसीबी की टीम ने महुवा पुलिस थाने में तैनात एएसआई समुंदर सिंह को दो हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों ट्रेप किया है। एएसआई ने थाने में दर्ज एक पारिवारिक विवाद के प्रकरण में 20 हजार की रिश्वत की डिमांड की थी। इसमें से वह 7 हजार की रिश्वत पहले ले चुका था। जहां सोमवार को 2 हजार रुपए लेते एसीबी ने एएसआई को रंगे हाथों ट्रैप कर लिया। जिले में एसीबी द्वारा एक सप्ताह में ट्रैप दूसरी कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ है।एसीबी के एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में सामने आया है कि खेडला गदाली गांव में पिछले दिनों हुए एक पारिवारिक विवाद का पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। इसकी जांच एएसआई समुंदर सिंह कर रहे थे। बताया जा रहा है मामले में आरोपियों के खिलाफ पूर्व में शांतिभंग में कार्रवाई हो चुकी थी। इसके बावजूद कार्रवाई की धमकी देकर एएसआई 20 हजार रिश्वत की डिमांड कर रहा था। इसकी शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने सोमवार शाम को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।संविदाकर्मी चढ़ा था हत्थेइससे पहले बांदीकुई नगरपालिका में संविदा पर कार्यरत कम्प्यूटरकर्मी को एसीबी की टीम ने 1600 की रिश्वत लेते ट्रेप किया था। आरोपी संविदकर्मी ई-मित्र संचालकों से राशन कार्ड सहित अन्य डाक्यूमेंटस वेरिफाई करने की एवज में रिश्वत ले रहा था। इसके साथ ही प्रति राशन कार्ड सौ रुपए रिश्वत लेने की शिकायत भी एसीबी को मिली थी।


Source: Dainik Bhaskar July 19, 2021 15:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */