दूसरी शादी के लिए 3 साल की बेटी की हत्या: पति ने दी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट, सास के साथ मिलकर बेटी को छत से धक्का देने का आरोप, पुलिस जुटी जांच में - News Summed Up

दूसरी शादी के लिए 3 साल की बेटी की हत्या: पति ने दी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट, सास के साथ मिलकर बेटी को छत से धक्का देने का आरोप, पुलिस जुटी जांच में


Hindi NewsLocalRajasthanPaliHusband Accuses Wife Of Killing Daughterदूसरी शादी के लिए 3 साल की बेटी की हत्या: पति ने दी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट, सास के साथ मिलकर बेटी को छत से धक्का देने का आरोप, पुलिस जुटी जांच मेंपाली। 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकसोमवार को ओसिया थाने में मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर शिवपुरा थाना क्षेत्र निवासी युवक अपने परिजनों के साथ पहुंचा।पति का घर छोड़ पिछले करीब डेढ़ वर्ष से पीहर गई एक युवती ने दूसरी शादी करने के चलते अपनी 3 वर्ष की बेटी को मां के साथ मिलकर छत से फेंक दिया। मासूम की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पाली के खामल (शिवपुरा) निवासी युवक ने जोधपुर ग्रामीण के ओसिया थाने में अपनी पत्नी व सास के खिलाफ हत्या करने की रिपोर्ट दी। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में रखा हैं।जानकारी के अनुसार पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के खामल गांव निवासी जब्बरसिंह पुत्र जगदीशसिंह राजपुरोहित का करीब चार वर्ष पहले आटा-साटा कुप्रथा के तहत जोधपुर जिले के ओसिया थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से शादी हुई थी तथा उनकी बहन प्रेमकंवर का विवाह उनके सगे साले से हुआ। ऐसे में दोनों रिश्तें में एक-दूसरे के जीजा-साला हो गए। परिवाद में बताया कि शादी के बाद वह एक बेटी का पिता भी बना।दूसरी शादी करना चाहते थेआपसी तनातनी के चलते उनकी पत्नी डेढ़ वर्ष पूर्व घर छोड़कर चली गई। कई बार लेने गए लेकिन नहीं आई। रिपोर्ट में जब्बरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 11 जुलाई 2021 में उनकी गर्भवती बहन को डिलेवरी पर अपने गांव खामल (शिवपुरा) लाए। तो वह रोने लगी। उसने बताया कि 4 जून 2021 की शाम करीब साढ़े छह बजे उसकी ननद व सास ने तीन वर्षीय खुशी को छत से फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि उसके सास-ससुर उसकी ननद की दूसरी जगह शादी करना चाहते हैं।अगली पार्टी ने कहा कि हमें बच्ची नहीं चाहिए। इसके चलते उसकी सास व ननद ने 4 जून की शाम को तीन वर्षीय खुशी को छत से उसकी आंखों के सामने धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई। परिवाद में बताया कि उसे डराया कि कुछ बोली तो तेरे गर्भ में पल रहे शिशु को भी मार देंगे। पुलिस ने परिवादी जब्बरसिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट फिलहाल जांच में रखी हैं। जिससे की उनकी बताई कहानी में कितनी सच्चाई हैं इसकी जांच की जा सके।


Source: Dainik Bhaskar July 19, 2021 15:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */