मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले में महंगाई को लेकर राजद (RJD) ने सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जिला मुख्यालय में RJD के विधायक, नेता और कार्यकर्ता बैल गाड़ी पर चढ़कर जैसे ही प्रदर्शन के लिए रवाना हुए एक गा़ड़ी के बैल भड़क गए। बैल रस्सी तो छुड़ाते हुए गाड़ी से निकलकर भागे। जिससे गाड़ी पर सवार विधायक भरत मंडल सहित दर्जनों नेता, कार्यकर्ता धड़ाम से गिर पड़े। घटना स्टेशन चौक की है। इस दौरान आधा घंटा तक अफरा तफरी मची रही। इस दौरान बैल ने कई नेता सहित कई राहगीरों को टक्कर मारी, जिससे उन्हें चोटें भी लगी। किसी तरह बैल को काबू कर उस बैलगाड़ी को प्रदर्शन से अलग कर दिया गया।
Source: Navbharat Times July 19, 2021 15:00 UTC