Hindi NewsLocalRajasthanBarmerGadrarod Police Recovered 2 Motorcycles And Arrested 2 Thieves, Thieves Would Steal The Motorcycle And Sell It2 वाहन चोर गिरफ्तार, 2 बाइक बरामद: मौज मस्ती के लिए बाइक चोरी कर बेच देते थे, कमाई से करते थे अपने शौक पूरेबाड़मेर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर।बाड़मेर जिले के गडरा रोड़ थाने की पुलिस ने बाइक चोरी की दो वारदातों का खुलासा करते हुए दो मोटरसाइकिल बरामद कर दो चाेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की अब तक की पूछताछ में चोरों का पुराना कोई अपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया है। मौज मस्ती के बाइक चुराते और आगे बेच देते थे। इन्ही पैसों से मौज-मस्ती करते थे।गडरारोड़ कस्बे मेें लगातार मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें बढ़ रही थी इस पर एसपी आनंद शर्मा ने गडरारोड़ थानाधिकारी प्रभुराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। बीते दिनों में बाइक चोरी घटनास्थल पर टीम ने गहनता से जांच की।पुलिस ने सोमवार को संदिग्ध अगासड़ी गिराब निवासी ईदा खान पुत्र साजन खान को पकड़कर गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में ईदा खान ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को करना कबूल किया। पुलिस ने ईदा को गिरफ्तार कर इससे एक मोटरसाइकिल बरामद की। मंगलवार को ईदा खान के सहयोगी बाण्डासर गडरारोड़ निवासी हाकम खान पुत्र मलूक खान को गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अभी दोनों चारों से पूछताछ कर रही है।
Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 14:26 UTC