खतरे में डाली जान: टोल बचाने को रेल ट्रैक पर चढ़ाई बोलेरो फंस गई पटरियों के बीच, मालगाड़ी की टक्कर से निकल गया कचूमर - News Summed Up

खतरे में डाली जान: टोल बचाने को रेल ट्रैक पर चढ़ाई बोलेरो फंस गई पटरियों के बीच, मालगाड़ी की टक्कर से निकल गया कचूमर


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurBolero Climbed On The Rail Track To Save Toll, Got Stuck Between The Tracks, Kachumar Escaped Due To The Collision Of Goods Trainखतरे में डाली जान: टोल बचाने को रेल ट्रैक पर चढ़ाई बोलेरो फंस गई पटरियों के बीच, मालगाड़ी की टक्कर से निकल गया कचूमरमालगाड़ी की टक्कर से क्षतिग्रस्त बोलेरो।टोल बचाने के लिए एक युवक ने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। खिरवा टोल नाके से बचने के लिए युवक ने अपनी बोलेरो से रेल ट्रैक पार करने का प्रयास किया, लेकिन बोलेरो ट्रैक पर ही फंस गई। इसमें सवार लोग बोलेरो को निकाल पाते उससे पहले मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी को आता देख अंदर सवार लोग भाग निकले। मालगाड़ी की टक्कर से बोलेरो काफी दूर उछल कर जा गिरी और क्षतिग्रस्त हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बोलेरो केम्पर गाड़ी टोल नाका पर टोल नहीं देने के प्रयास में अपनी गाड़ी कबाड़ करवा दी। गनीमत यह रही कि इसमें सवार लोगों की समय रहते वहां से भाग निकलने के कारण जान बच गई। मुख्य सड़क को छोड़ बोलेरो चालक ने रेल ट्रैक पार करने में प्रयास इस पर गाड़ी चढ़ा दी। बोलेरो रेल ट्रैक के बीच में फंस गई। उसमें सवार लोगों ने बोलेरो को उठा कर बाहर निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान फलौदी की तरफ से एक मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी को आता देख वहां खड़े लोगों के हाथ-पांव फूल गए और वे भाग निकले। मालगाड़ी की टक्कर से बोलेरो करीब बीस फीट दूर जाकर गिरी। इंजन की टक्कर से बोलेरो का कचूमर निकल गया। सके बाद ट्रेन वहां पर दो घंटे तक खड़ी रही।रिपोर्ट व फोटो: खेतुलाल पालीवाल, बाप


Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 14:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...