भादरा नगरपालिका ​​​​​​​उपचुनाव: वार्ड 12 और 35 में होंगे उपचुनाव, दोनों वार्डों में तीन तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में - News Summed Up

भादरा नगरपालिका ​​​​​​​उपचुनाव: वार्ड 12 और 35 में होंगे उपचुनाव, दोनों वार्डों में तीन तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में


Hindi NewsLocalRajasthanSriganganagarBy elections Will Be Held In Ward 12 And 35, In Both The Wards, Three Candidates Are In The Frayभादरा नगरपालिका ​​​​​​​उपचुनाव: वार्ड 12 और 35 में होंगे उपचुनाव, दोनों वार्डों में तीन तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान मेंहनुमानगढ़ (भादरा) 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकभादरा नगर पालिका।जिले की भादरा नगरपालिका के दो वार्डो में करीब तीन माह से खाली पड़े पार्षदों के पदों पर अब 26 जुलाई को फिर से मतदान होगा। वार्ड बारह से हाजी दाऊद खान कुरैशी पार्षद थे जबकि वार्ड 35 से गोपीराम रेप्सवाल को पूर्व में पार्षद चुना गया था। दोनों के पिछले दिनों निधन के बाद से दोनों पद खाली थे। इसी क्रम में उपचुनाव किया गया है।दोनों वार्डों में तीन-तीन प्रत्याशीवार्ड 35 में छह लोगों ने नामांकन किया था। इनमें अब्दुल सत्तार खां, रमजान और रोशनी बानो के नामांकन वापस लेने के बाद अब निर्दलीय अकरम खां, असलम अली और रफीक खान में त्रिकोणीय मुकाबला है। वहीं वार्ड 12 में भी छह लोगों ने ही नामांकन किया था। इसमें अदरिश, शाहरूख व शाकिब के नामांकन वापस लेने के बाद अब नदीम खान, बशीर खांन और बिल्लू सेवदा मे तिकोना मुकाबला होगा।इतने मतदाता करेंगे वोटवार्ड 35 मेें 386 पुरुष व 367 महिला सहित 753 मतदाता हैं । वहीं वार्ड 12 मे 271 पुरुष व 229 महिला सहित 500 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगें। अब छब्बीस जुलाई को मतदान होगा । मतगणना 28 जुलाई को होगी।


Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 13:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...