Hindi NewsLocalRajasthanPaliNow The Army Also Started Praying For Narendra19वें दिन भी जारी कुएं में गिरे युवक का रेस्क्यू: सेना के जवान भी दुआ करने लगे कि नरेन्द्र जल्द कुएं से बाहर निकाला जाए, सभी की छुट्टियां हो रही कैंसिलपाली 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकमौके पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन।सोजत रोड थाना क्षेत्र के बोरनड़ी में 180 फीट गहरे कुएं में नरेन्द्र को डूबे हुए शनिवार को 19वां दिन हैं। लेकिन अभी तक भी नरेन्द्र को बाहर निकालने का रेस्क्यू पूरा नहीं हो सका हैं। आगे और कितने दिन लगेंगे। इसको लेकर भी स्थिति ज्यादा कुछ स्पष्ट नहीं हैं। ऐसे में अब सेना के जवान भी दुआ करने लगे हैं कि नरेन्द्र जल्द कुएं से बाहर निकाला जाए। क्योंकि जोधपुर एयरफोर्स के मेजर मनीष के नेतृत्व सेना की एक टीम पिछले 17 दिनों से रेस्क्यू में जुटी हुई हैं।ऐसे में अन्य सैनिकों की छुट्टियां रद्द हो रही हैं तो किसी को नई जगह पोस्टिंग पर जाना हैं। लेकिन सेना की टीम यहां जुटी होने के कारण उन्हें फिलहाल रूकना पड़ रहा हैं। ऐसे में अब सैनिक भी दुआ कर रहे हैं कि नरेन्द्र को कुएं से निकालने का रेस्क्यू जल्द पूर्ण हो ओर वे भी वापस जा सके।कुएं से अब निकलने लगे फरमेशनिवार को रेस्क्यू का 19वां दिन चल रहा हैं। कुएं में गिरे फरमें अब निकलने लगे हैं। आगे कितने दिन लगेंगे इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हैं। मेजर मनीष के नेतृत्व में 100 के करीब श्रमिकों व सैनिकों की टीम जुटी हुई हैं। मारवाड़ जंक्शन तहसीलदार रामलाल मीणा ने बताया कि उम्मीद हैं कि सोमवार तक नरेन्द्र को कुएं से बाहर निकाला जा सकेगा।22 जून को कुएं में गिरा था नरेन्द्रज्ञात रहे कि मंगलवार 22 जून को बोरनड़ी गांव में चार श्रमिक कुएं मरम्मत का काम कर रहे थे। दो श्रमिक कुएं के बाहर खड़े थे और नरेन्द्र पुत्र पप्पूराम नायक व जीवन पुत्र उम्मेदराम नायक कुएं के अंदर करीब 20 फीट पर मरम्मत कार्य कर रहे थे। इस दौरान अचानक कुएं की मिट्टी उन पर गिर गई। जिससे संतुलन बिगड़ने से नरेन्द्र नायक 180 फीट गहरे कुएं में गिर गया और मिट्टी उसके ऊपर गिर गई। जिससे वह पानी से बाहर नहीं निकल सका। जीवन के हाथ में पाइप आ गया। जिससे वह बच गया। नरेन्द्र को ढूंढने के लिए 22 जून से ही रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था। जो अब भी जारी हैं।
Source: Dainik Bhaskar July 10, 2021 11:46 UTC