100 रुपए रंगदारी नहीं देने पर सिर फोड़ा: मुजफ्फरपुर में 100 रुपए रंगदारी नहीं दी तो मारपीट करने लगे, ईंट से सिर फोड़ डाला, 1 गिरफ्तार - News Summed Up

100 रुपए रंगदारी नहीं देने पर सिर फोड़ा: मुजफ्फरपुर में 100 रुपए रंगदारी नहीं दी तो मारपीट करने लगे, ईंट से सिर फोड़ डाला, 1 गिरफ्तार


Hindi NewsLocalBiharMuzaffarpurBihar Crime News; Auto Driver Beaten Up Near Muzaffarpur Petrol Pump For Extorting Money100 रुपए रंगदारी नहीं देने पर सिर फोड़ा: मुजफ्फरपुर में 100 रुपए रंगदारी नहीं दी तो मारपीट करने लगे, ईंट से सिर फोड़ डाला, 1 गिरफ्तारमुजफ्फरपुर 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकघायल युवक उमाशंकर दास।मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही पेट्रोल पंप के पास 100 रुपए रंगदारी नहीं देने पर शनिवार को एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। विरोध करने पर रंगदारों ने ईंट से उसका सिर फोड़ डाला। घायल सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र इलाके का उमाशंकर दास है।सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार हो गए। थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपित डुमरी का लक्ष्मण कुमार है।पीड़ित ऑटो ड्राइवर है। उसने बताया कि वह पटना से निजी काम से मुजफ्फरपुर आया था। यहीं से 4 सवारी को लेकर पटना जा रहा था। इसी दौरान उसकी डीजल खत्म हो गई। गोबरसही स्तिथ पंप पर तेल लेकर जैसे ही वापस लौटा, आरोपित ने घेर लिया।आरोपित के साथ दो अन्य लोग भी थे। फिर, 100 रुपए की रंगदारी मांगने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। ईंट से सिर फोड़ दिया, जिसमें वह लहूलुहान हो गया। मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ को देखकर सभी आरोपित भागने लगे। इसी दौरान एक आरोपित पकड़ा गया, जिसे लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।


Source: Dainik Bhaskar July 10, 2021 11:27 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...