16 दिसंबर से 3 फरवरी तक 24 ट्रेनाें काे किया रद्द - News Summed Up

16 दिसंबर से 3 फरवरी तक 24 ट्रेनाें काे किया रद्द


भास्कर न्यूज | पानीपतसर्दियाें के माैसम में काेहरे के कारण उत्तर रेलवे ने लंबे रूटाें पर चलने वाली 24 ट्रेनाें काे 16 दिसंबर से 3 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया है। वहीं, कुछ ट्रेनाें के फेरे कम कर दिए हैं। इसके चलते नई दिल्ली अाैर चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रद्द होने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा ट्रेन लंबी दूरी की हैं। कोहरे में ट्रैक साफ दिखाई न देने ट्रेनें 20-20 घंटे तक लेट हाे जाती हैं।


Source: Dainik Bhaskar November 18, 2019 02:47 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */