1 /5 क्या होता है भौम प्रदोष व्रतहिंदू धर्म में प्रत्येक मास में कुछ ऐसी महत्वपूर्ण तारीख होती हैं जो पूजापाठ और व्रत करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। इन्हीं में से एक होता है प्रदोष व्रत। ही महीन की त्रयोदशी को प्रदोष का व्रत रखा जाता है और शिवजी के साथ माता पार्वती की पूजा की जाती है। जब यह प्रदोष का व्रत सोमवार को पड़ता है तो सोम प्रदोष व्रत कहते हैं और जब यह व्रत मंगलवार को पड़ता है तो इस भौम प्रदोष व्रत कहते हैं। इस महीने आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में प्रदोष व्रत 15 सितंबर, मंगलवार को पड़ रहा है। यानी इस बार का प्रदोष भौम प्रदोष कहलाएगा। इस बार भौम प्रदोष व्रत के साथ ही बेहद खास संयोग भी लग रहा है। आइए जानते हैं क्या है यह संयोग और प्रदोष व्रत से जुड़ी खास बातें…इन कार्यों में पत्नी को पति के दायीं ओर होना चाहिए, जानें दाएं बाएं का क्या है चक्कर
Source: Navbharat Times September 11, 2020 13:52 UTC