12 पायलटों की विमान उड़ाने की अनुमति रद, स्पष्टीकरण भी मांगा - News Summed Up

12 पायलटों की विमान उड़ाने की अनुमति रद, स्पष्टीकरण भी मांगा


नई दिल्ली, प्रेट्र। डीजीसीए ने हाल ही में रनवे और टैक्सीवे से विमानों के फिसलने के छह मामलों में कड़ी कार्रवाई की है। उसने 12 पायलटों की विमान उड़ाने की अनुमति को रद करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस और गोएयर के क्रमश: तीन, दो व एक विमान हाल के दिनों में रनवे और टैक्सीवे से फिसल गए थे। इसी सिलसिले में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 12 पायलटों के खिलाफ कार्रवाई की है।उल्लेखनीय है कि जयपुर से मुंबई जा रहा स्पाइसजेट का विमान सोमवार को भारी बारिश के कारण लैंडिंग के समय रनवे से फिसलकर पास की घास में फंस गया था। इस वजह से मुख्य रनवे को बंद करना पड़ा था। 30 जून को भोपाल से आ रहा स्पाइसजेट का एक अन्य विमान भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण सूरत हवाईअड्डे पर रनवे से नीचे उतर गया था।स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि इन घटनाओं में शामिल दोनों विमानों के पायलटों को डीजीसीए के निर्देशानुसार निलंबित कर दिया गया है।दो जुलाई को भी स्पाइसजेट का एक विमान कोलकाता हवाईअड्डे पर लैंडिंग के समय रनवे से फिसल गया था। इससे चार लाइटें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। उसी दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस का दम्माम (सऊदी अरब) से आ रहा विमान कालीकट हवाईअड्डे पर लैंडिंग के समय क्षतिग्रस्त हो गया था। उसकी पूंछ (पीछे का हिस्सा) टकरा गई थी।30 जून को एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक अन्य विमान मेंगलुरु हवाईअड्डे पर लैंडिंग के बाद टैक्सीवे से फिसलते हुए जमीन में धंस गया था। उसी दिन गोएयर का बेंगलुरु से आ रहा विमान रांची हवाईअड्डे पर लैंडिंग के समय क्षतिग्रस्त हो गया था। उसकी भी पूंछ टकरा गई थी। एअर इंडिया एक्सप्रेस व गोएयर की डीजीसीए की कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।Posted By: Arun Kumar Singh


Source: Dainik Jagran July 04, 2019 14:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...