राजस्थान के अजमेर से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। अजमेर जिले के एक गांव में एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। कुएं में गिरने से चारों बच्चों की मौत हो गई। चार बच्चों में सबसे छोटा बच्चा महज 22 दिन का था। घटना राजस्थान के अजमेर के पीसांगन उपखंड क्षेत्र में मांगलियावास थानांतर्गत गोला ग्राम पंचायत के गीगलपुरा गांव की है। गावं के ही बलदेवराम गुर्जर के कुएं में 6 अगस्त की रात में 32 साल की मतिया ने अपने चार बच्चे के साथ कुएं में कूद गई। पानी में डूबने से चारों बच्चों की मौत हो गई। जबकि महिला जिंदा बच गई है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया होगा। सच्चाई तो पुलिस पूछताछ के बाद ही सामने आएगी।एक-एक कर निकाले चारों बच्चों के शवघटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। अजमेर से एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाई गयी। रेस्क्यू टीम ने मतिया को समय रहते सकुशल कुए से बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू टीम ने कोमल (4), रिंकू (3) और 22 महीने के राजवीर और महज 22 दिन के देवराज के शव को भी रेस्क्यू टीम एक-एक कर के बाहर निकाला। इस रेस्क्यू में करीब 12 घंटे का वक्त लगा।
Source: Dainik Bhaskar August 07, 2022 17:13 UTC