MP news : छत में भरे पानी को निकालने के दौरान हादसा, मां और बेटे दोनों की चली गई जान - News Summed Up

MP news : छत में भरे पानी को निकालने के दौरान हादसा, मां और बेटे दोनों की चली गई जान


मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक बहुत ही दर्दनाक हादसा सामने आया है। दुर्घटना में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शहर की वासुदेव कॉलोनी की है। छत में भरे पानी को निकालने के दौरान महिला छत के ऊपर से गुर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई। तभी तड़पती हुई मां को बचाने के लिए उसका 12 साल का बेटा कान्हा दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की करंट से झुलसकर मौत हो गई। दिल दहला देने वाली यह घटना रविवार ७ अगस्त की है। करंट इतना तेज था कि तेज आवाज के साथ धुंआ भी उठने लगा। करंट से मां- बेटे के शरीर का कुछ हिस्सा जलकर नष्ट हो गया सिर्फ हड्डी ही रह गई थी। हादसे के बाद तुरंत बिजली सप्लाई बंद करवाई। उसके बाद मां-बेटे को शव को नीचे उतारा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना के बाद से लोगों में बिजली कंपनी को लेकर आक्रोश है, क्योंकि कॉलोनी के कई घरों की छत और छज्जे पर बिजली के तार झूल रहे हैं। जिससे हमेशा हादसे का डर बना रहता है।बारिश से छत में भर गया था पानी, सरिया से पाइप कर रही थी साफजानकारी के अनुसार माधोपुर पुलिया के पास आजाद नगर के वासुदेव कॉलोनी में ट्रक ड्राइवर सुनील गोस्वामी का मकान है। रविवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होने से छत पर पानी भर गया था। पानी को निकालने के लिए सुनील की पत्नी मनीषा (३५) दोपहर में छत पर गई। पाइप में फंसे कचरे को निकालने के लिए उसमें सरिया डाला और सरिया को निकालने के दौरा ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। उसे तड़पता देख वहीं पर खेल रहा उसका बेटा उसे बचाने के लिए आया और वह भी करंट से बुरी तरह से झुलस गया। दोनों की मौत हो गई। हादसे के वक्त सुनील घर पर नहीं था वह ट्रक लेकर कई बाहर गया था।


Source: Dainik Bhaskar August 07, 2022 16:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */