सख्ती • कनाडा में जबरन वसूली, फायरिंग में कार्रवाई-कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया (बीसी) में जबरन वसूली के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए बनाई गई बीसी एक्सटॉर्शन टास्क फोर्स ने अब तक 111 विदेशी नागरिकों को इमिग्रेशन नियमों के उल्लंघन के आरोप में कनाडा बॉर्डर सर्विस एजेंसी (सीबीएसए) को रिपोर्ट किया है। इनमें से 9 को देश से डिपोर्ट भी किया जा चुका है। टास्क फोर्स ने चार महीनों में 32 केस अपने हाथ में लिए हैं और 1,000 से ज्यादा सबूत
Source: Dainik Bhaskar January 22, 2026 23:03 UTC