नेताओं की पोस्टरबाजी से बदसूरत हुआ ठाणे शहर - News Summed Up

नेताओं की पोस्टरबाजी से बदसूरत हुआ ठाणे शहर


ठाणे मनपा चुनाव के परिणाम आने के बाद शहर एक बार फिर बैनर-पोस्टरबाजी से बदसूरती की चपेट में आ गया है।- भास्कर ब्यूरो । ठाणेमनपा चुनाव में जीते और पराजित उम्मीदवारों द्वारा लगाए जा रहे धन्यवाद और आभार के बैनरों ने शहर की सुंदरता बिगाड़ दी है। इससे जागरूक नागरिकों में तीव्र नाराजगी देखने को मिल रही है। ठाणे मनपा चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद शहरभर में बड़े पैमाने पर बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। विजयी उम्मीदवारों के साथ-साथ पराजित उम्मीदवार भी खुद को मिले मतों और 'नैतिक जीत' का दावा करते हुए नागरिकों के आभार प्रदर्शन के नाम पर बैनर-पोस्टर लगा रहे हैं। इससे शहर में मेट्रो के खंभे, प्रमुख चौक, गलियां, इमारतों की दीवार यहां तक कि पेड़


Source: Dainik Bhaskar January 22, 2026 23:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */