Phoenix के अस्पताल में 10 साल से ज्यादा समय से कोमा में पड़ी महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बात सामने आने के बाद स्वास्थ्य केन्द्र के सभी पुरुषों का डीएनए कराने के लिए पुलिस ने सर्च वारंट जारी किया है. ‘हासिएन्डा स्वास्थ्य केन्द्र' ने कहा कि वह कर्मचारियों का डीएनए कराने की बात का स्वगत करता है. VIRAL VIDEO: एक आंख वाली गाय को भगवान मान बैठे लोग...कर रहे हैं कुछ ऐसाइस बात का भी कुछ पता नहीं चल पाया है कि उसका कोई परिवार या संरक्षक भी है या नहीं. बोर्ड के सदस्य गैरी ओरमैन ने कहा था कि स्वास्थ्य केन्द्र इस भयावह स्थिति के लिए पूरी जवाबदेही तय करेगा.
Source: NDTV January 09, 2019 05:48 UTC