Hindi NewsLocalMpBhopalThe Minister In Charge And The District Administration Will Hold Talks With Business Organizations To Reduce The Restrictions In Unlock10 जून से भोपाल पूरा अनलॉक: सभी दुकानें खुलेंगी, कर्मचारियों का वैक्सीनेशन जरूरी होगा, अब सिर्फ संडे को लॉक रहेगी राजधानीभोपाल में अब शनिवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा। यही नहीं गुरुवार से सभी बाजार खुलेंगे। अब राजधानी सिर्फ रविवार को लॉक रहेगी। रोजाना रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। अनलॉक को लेकर सोमवार को हुए फैसले के मुताबिक, दुकान के सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं होने पर दुकानें सील कर दी जाएंगी। हालांकि शुरुआत में कुछ दिन की छूट दी जा सकती है। प्रशासन और भोपाल प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधि से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है।बैठक में यह निर्णय लिया गया बुधवार से मार्केट खुलेंगे, लेकिन उस दिन खरीदारी नहीं होंगी। सिर्फ वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर फोकस होगा। इसके लिए नारा दिया गया है. 'टीका लगाओ दुकान खुलवाओ'। ये दुकानों सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खोली जाएंगी।राजधानी में अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत होने के साथ ही कपड़ा, सराफा समेत कई व्यापारी संगठन छूट देने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर व्यापारी संगठनों ने भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात की थी। मंत्री ने व्यापारियों को बाजार जल्द ही कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोलने का आश्वासन दिया था। इसके बाद सोमवार को व्यापारियों को स्मार्ट सिटी कार्यालय में बैठक में बुलाया गया था। यहां पर व्यापारियों के साथ बातचीत में प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गुरुवार से मार्केट खोलने पर सहमति दी। इसको लेकर जिला प्रशासन जल्द आदेश जारी करेगा।कोविड प्रोटोकॉल कराने अनाउंसमेंट होगाव्यापारियों और अधिकारियों की बैठक में यह भी सहमति बनी है कि व्यापारी अपने-अपने मार्केट में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की व्यवस्था करेंगे। इसके लिए मार्केट में अनाउंसमेंट के लिए स्पीकर लगाएंगे। इससे मार्केट में सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य करने जागरूक किया जाएगा।अब सिर्फ रविवार को भोपाल लॉकभोपाल को 1 जून से अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला प्रशासन की ओर से 15 जून तक के लिए जारी आदेश के अनुसार पहले राजधानी में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की बात कही गई थी। अब सिर्फ रविवार को जनता कर्फ्यू रहने पर सहमति बनी है। एक जून को जारी गाइडलाइन के मुताबिक,भोपाल में अभी हार्डवेयर, बिल्डिंग मटेरियल, इलेक्ट्रानिक्स दुकानें शाम 6 बजे तक खुल सकती है। वहीं, किराना, चश्में, दूध, किराना-नमकीन, स्टेशनरी की दुकान रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति है। होटल-रेस्टोरेंट से टेक होम की सुविधा रहेगी। यह व्यवस्था अभी आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी। शराब की दुकान को 11.30 बजे तक खोलने की अनुमति है।भोपाल में पॉजिटिविटी रेट 1.7%6 जून को भोपाल में 131 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 3 लोगों की मौत हुई है। पॉजिटिविटी रेट 1.7% पर है। वहीं, भोपाल में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के दिन यानी 1 जून को 191 नए संक्रमित मिले थे। 2 की मौत हुई थी। पॉजिटिविटी रेट 2.9% था।
Source: Dainik Bhaskar June 07, 2021 08:28 UTC