अनलॉक होते ही मुंबई बेकाबू: सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी, बस स्टैंड पर नजर आई भीड़; कोरोना का डर भूले लोग - News Summed Up

अनलॉक होते ही मुंबई बेकाबू: सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी, बस स्टैंड पर नजर आई भीड़; कोरोना का डर भूले लोग


Hindi NewsLocalMaharashtraMumbai Lockdown Latest News: Huge Traffic Jam Due To Unlock On Maharashtra Cityअनलॉक होते ही मुंबई बेकाबू: सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी, बस स्टैंड पर नजर आई भीड़; कोरोना का डर भूले लोगवेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर सोमवार को गाड़ियों का लंबा जाम। अनलॉक होते ही मुंबई की लगभग सभी प्रमुख सड़कों पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला।कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से करीब डेढ़ महीने तक लॉक रही मुंबई सोमवार को फिर से अनलॉक हुई। हालांकि अनलॉक होते ही मुंबई की सड़कों पर जो नजारा दिखाई दिया, वह परेशानी बढ़ाने वाला है। शहर के खुलते ही कई इलाकों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर भी कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ते नजर आए।दफ्तर जाने के लिए लोग BEST बस स्टॉप पर लाइनों में लगे हुए नजर आए। फिलहाल बस में सिर्फ उतने ही लोग एक बार में जा सकते हैं, जितनी सीटें उपलब्ध हैं। किसी को भी खड़े होकर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। ठाणे शहर से मुंबई आने वाली गाड़ियों की संख्या में आज काफी इजाफा देखा गया। जिसकी वजह से मुलुंड चेक नाका के पास लंबा जाम लग गया। पॉजिटिविटी रेट और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर मुंबई को कैटेगरी-3 में रखा गया है।बस स्टैंड पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ते हुए नजर आए।मुंबई में आज से यह खुलासुबह 5 से 9 बजे तक गार्डन।शाम 4 बजे तक सभी दुकानें।जिम, सैलून भी खुले रह सकते हैं।BEST की बसों में जितनी सीट, उतने ही यात्रियों को अनुमति।मेडिकल सेवाओं और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग लोकल ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं।50% क्षमता के साथ रेस्तरां में 4 बजे तक बैठकर खाना खाने की इजाजत।प्राइवेट ऑफिस शाम 4 बजे तक 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।एक निश्चित क्षेत्र में शूटिंग जारी रहेगी।शादी में अधिकतम 50 लोग शामिल हो सकते हैं।कैंपस की 50% क्षमता के साथ सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन शाम 4 बजे तक किया जा सकता है।जनरल बॉडी मीटिंग 50% क्षमता के साथ हो सकेगी।ई-कॉमर्स पूरी तरह से खोल दिया गया है।कंस्ट्रक्शन का काम भी आज से शुरू।मॉल फिलहाल बंद ही रहेंगे।सोमवार सुबह से ही बेस्ट की बसों में सफर करने के लिए लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे की खास ड्राइवमुंबई लोकल में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने सोमवार से विशेष ड्राइव शुरू की है, ताकि सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही यात्रा कर सकें। हालांकि अनलॉक के पहले दिन जैसे हालात मुंबई में दिखाई दिए, उनसे कोरोना के पलटवार का खतरा बढ़ सकता है।


Source: Dainik Bhaskar June 07, 2021 08:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...