...तो यूपी में लोगों को मिलेगी सस्ती बिजली - News Summed Up

...तो यूपी में लोगों को मिलेगी सस्ती बिजली


ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यहां कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने के लिए संकल्पित है और इसके लिए उपभोक्ताओं को भी अपनी जिम्मेदारी के अनुसार समय पर बिल जमा करने की आदत डालनी होगी। अगर सभी उपभोक्ता ऐसा करते हैं तो सरकार निश्चित रूप से बिजली की दरों में कमी कर सकती है। वृन्दावन पहुंचे श्रीकांत शर्मा वैष्णव कुम्भ पूर्व बैठक में की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेने आए थे। उन्होंने कुम्भ स्थित कैम्प कार्यालय में ही जिले के सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक सुविधाएं शीघ्रातिशीघ्र जुटाने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में भी निर्बाध (ट्रिपिंग फ्री) बिजली आपूर्ति देने के लिये पूरी तरह से कृत संकल्पित है और इसके लिए सरकार ने 100 दिन का एक कार्यक्रम निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ‘ ट्रिपिंग फ्री’ बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया जा रहा है। जिससे गांवों को नियमित 18 घंटे, तहसीलों को 20 घंटे और शहरों को 24 घंटे आपूर्ति दी जा सके। इस कार्य के लिए इलाकेवार नोडल अधिकारी बना दिए गए हैं।


Source: Navbharat Times March 01, 2021 07:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */