महाराष्ट्र विधानसभा के अधिवेशन का पहला दिन आज काफी हंगामेदार रहा। बजट सत्र के पहले दिन ही महा विकास अघाड़ी सरकार में शामिल कांग्रेस के तमाम विधायकों ने विधान भवन आने के लिए साइकिल की सवारी की। इस साइकिल की सवारी के जरिए कांग्रेस और अघाड़ी सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस की रैली में बालासाहेब थोरात, असलम शेख ,नसीम खान ,यशोमती ठाकुर, वर्षा गायकवाड ,पृथ्वीराज चव्हाण और भाई जगताप जैसे तमाम मंत्री और विधायकों ने हिस्सा लिया। कांग्रेस ने तेल की आसमान छूती कीमतों के मद्देनजर यह अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है। इस मौके पर महाराष्ट्र बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे खिलाफ सामने आए और जमकर विधान भवन परिसर में नारेबाजी की। कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने आरोप लगाया कि दिन-प्रतिदिन डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। बावजूद इसके बीजेपी सरकार इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। मोदी सरकार गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का काम कर रही है। देशभर में तेल की कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है लेकिन केंद्र सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। वहीं बीजेपी नेताओं ने भी महा विकास अघाड़ी सरकार को जमकर निशाने पर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी की।
Source: Navbharat Times March 01, 2021 07:41 UTC