Hindi NewsLocalRajasthanJaipurNSUI Is Also On The Way To Agitation, After The Attacks On Students Belonging To ABVP Sitting On Dharna With Sticks, Tension At The GateAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपराजस्थान यूनिवर्सिटी में हंगामा: धरने पर बैठे ABVP छात्रों पर हमले के बाद अब NSUI भी आंदोलन की राह पर, गेट पर पुलिस से धक्का-मुक्कीजयपुर 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकराजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर बायीं ओर एनएसयूआई और दायीं ओर एबीवीपी का धरना।राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर शनिवार रात विवाद के बाद अब यहां ABVP और NSUI दोनों संगठनों ने धरना शुरू कर दिया। एबीवीपी का 7 दिन से विभिन्न मांगों के संबंध में धरना चल रहा है। शनिवार रात एनएसयूआई के कार्यकर्ता यहां आए और फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद सोमवार को दोनों ही संगठन आंदोलन की राह पर हैं।यूनिवर्सिटी में वीसी को छात्रों ने घुसने नहीं दिया। पुलिस को भारी मशक्कत हुई, तब वे अंदर प्रवेश कर पाए।वीसी अटके, छात्र उलझेNSUI की ओर से ABVP से जुड़े छात्रों पर किए गए हमले के विरोध में धरने पर बैठे विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने वीसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया। पुलिस ने इस संबंध में छात्रों से खासी मशक्कत की। छात्र भी पुलिस से उलझते रहे। बाद में बमुश्किल वीसी को प्रवेश कराया जा सका।एबीवीपी की ओर से दिया जा रहा धरना।7 दिन से बैठे हैं धरने परअसल में एबीवीपी के कार्यकर्ता राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रमोटी छात्रों को 5 फीसदी बोनस अंक, पीजी में सीट बढ़ाने और नॉन कॉलेजिएट छात्रों से विमर्श शुल्क न लेने की मांगों को लेकर 7 दिन से धरने पर हैं। देर रात धरना दे रहे छात्रों पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने लाठियों से हमला कर दिया था। इसके बाद दोनों संगठन एक-दूसरे पर हमलावर हैं। सोमवार को एनएसयूआई ने यहां सदबुद्धि यज्ञ तक भी कर दिया। अभी मौके पर खासा तनाव है। भारी पुलिस बल तैनात है।एनएसयूआई की ओर से भी धरने के खिलाफ धरना शुरू कर दिया गया।इस विवाद में कई कार्यकर्ताओं को चोट आई हैं। पुलिस ने एबीवीपी की शिकायत पर एनएसयूआई के 3 और 2 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।राजस्थान यूनिवर्सिटी गेट पर तनाव को देखते हुए तैनात पुलिस फोर्स।फोटो : महेंद्र शर्मा
Source: Dainik Bhaskar March 01, 2021 07:37 UTC