प्रेग्नेंसी के दौरान पति का साथ और सपोर्ट बेहद मायने रखता है। अगर इस समय पति पत्नी के साथ मजबूती से खड़े रहें, उन्हें समझें और इमोशनली सपोर्ट करें, तो गर्भवती महिला के लिए यह सफर काफी हद तक आसान हो जाता है। लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि प्रेग्नेंसी की इस जर्नी में पति साथ देने और समझने की बजाय पत्नी की तकलीफों का मजाक उड़ाने लगते हैं या उन्हें ड्रामा कहकर टाल देते हैं।ऐसे हालात गर्भवती महिलाओं के लिए मानसिक रूप से बेहद तकलीफदेह होते हैं। वे खुद को इस जर्नी में अकेला फील करने लगती हैं। वहीं, इसी मुद्दे पर गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. समरा मसूद ने विस्तार से बताया कि पतियों को अपनी पत्नियों की परेशानियों को ड्रामा समझने की भूल क्यों नहीं करनी चाहिए, और इस समय में उनका साथ देना क्यों सबसे ज्यादा जरूरी है।(सभी तस्वीरें-सांकेतिक हैं)
Source: Navbharat Times January 14, 2026 12:37 UTC