‘नेशनल क्लीन एयर’ प्रोग्राम की समीक्षा बैठक: वायु प्रदूषण पर बेहतर नियंत्रण कर जोधपुर को मॉडल सिटी बनाने के लिए जन आंदोलन चलाएं: गंगवार - News Summed Up

‘नेशनल क्लीन एयर’ प्रोग्राम की समीक्षा बैठक: वायु प्रदूषण पर बेहतर नियंत्रण कर जोधपुर को मॉडल सिटी बनाने के लिए जन आंदोलन चलाएं: गंगवार


Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurStart A Mass Movement To Make Jodhpur A Model City By Better Control Of Air Pollution: GangwarAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप‘नेशनल क्लीन एयर’ प्रोग्राम की समीक्षा बैठक: वायु प्रदूषण पर बेहतर नियंत्रण कर जोधपुर को मॉडल सिटी बनाने के लिए जन आंदोलन चलाएं: गंगवारजोधपुर 13 घंटे पहलेकॉपी लिंककेंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के संयुक्त शासन सचिव नरेशपाल गंगवार ने ‘नेशनल क्लीन एयर’ प्रोग्राम की बैठक लीशहर में वायु प्रदूषण की गुणवत्ता सुधारने के लिए राज्य सरकार ने हाल में नगर निगम उत्तर काे बनाया है नाेडल एजेंसीशहर में वायु प्रदूषण पर बेहतर नियंत्रण कर जाेधपुर काे माॅडल सिटी बनाने के लिए जन आंदाेलन चलाया जाए। लाेगाें काे वायु प्रदूषण करने वाले कारणाें व इसके समाधान के बारे में भी जागरूक करें ताकि हमारा शहर वायु प्रदूषण से मुक्त हाे सके।केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के संयुक्त शासन सचिव नरेशपाल गंगवार ने शुक्रवार काे कलेक्ट्रेट सभागार में ‘नेशनल क्लीन एयर’ प्रोग्राम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में यह बात कही। गौरतलब है कि शहर में वायु प्रदूषण की गुणवत्ता सुधारने के लिए राज्य सरकार ने हाल में नगर निगम उत्तर काे नाेडल एजेंसी बनाया है।गंगवार ने कहा कि जोधपुर में औद्योगिक इकाइयां बढ़ रही हैं। ऐसे में वायु की गुणवत्ता प्रभावित होना स्वभाविक है। 15वें वित्त आयोग की ओर से इस संबंध में करीब 31 करोड़ रुपए का बजट और वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने 10 करोड़ की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई है। अब बारी काम करने की है।अतिरिक्त संसाधन की आवश्यकता तो प्रस्ताव भेजें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग, उद्योग विभाग, रीको, वन एवं पर्यावरण विभाग आदि आपस में समन्वयक कर काम करें। सीएनडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट बनाएं, जिससे वेस्ट को रिसाइकल कर उसका उपयोग किया जा सकें।वायु सर्वेक्षण स्टेशन की संख्या बढ़ाएंशासन सचिव ने निर्देश दिए कि वायु की गुणवत्ता के प्रभावी सर्वेक्षण के लिए जोधपुर में एयर क्वालिटी सर्वेक्षण स्टेशन की संख्या बढ़ाई जाएं। इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम भी विकसित करें। इस मौके पर बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने, अधिकाधिक पौधारोपण, प्रभावी वेस्ट मैनेजमेंट सहित अन्य उपायों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।बैठक में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व सिंह तोमर, डॉ. अमित यादव, आयुक्त जेडीए कमर उल जमान चौधरी, एडीएम सिटी रामचंद्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील के पंवार, डीटीओ राजेंद्र डांगा आदि मौजूद थे।


Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 01:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */