परीक्षा: सरकारी स्कूलों में 15 मार्च से होंगे पेपर, 9वीं-11वीं की डेटशीट जारी - News Summed Up

परीक्षा: सरकारी स्कूलों में 15 मार्च से होंगे पेपर, 9वीं-11वीं की डेटशीट जारी


Hindi NewsLocalChandigarhPaper To Be Released In Government Schools From March 15, Datesheet Of 9th 11th ReleasedAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपपरीक्षा: सरकारी स्कूलों में 15 मार्च से होंगे पेपर, 9वीं-11वीं की डेटशीट जारीचंडीगढ़ 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकसरकारी स्कूलकोरोना के बाद पहली बार शहर के सरकारी स्कूलों में फाइनल एग्जाम होने जा रहे हैं। डिपार्टमेंट ने 9वी और 11वीं की डेटशीट जारी की है। 8वीं तक की डेटशीट स्कूल अपने लेवल पर तैयार करेंगे। 11वीं का पहला एग्जाम 15 मार्च को होगा, जबकि 17 मार्च को 9वीं के पेपर शुरू होंगे।सरकारी स्कूलों में भी ऑफलाइन एग्जाम करवाए जा रहे हैं। बच्चों को स्कूल में आकर ही पेपर देने होंगे। एग्जाम सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होंगे। एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को 9:00 बजे तक स्कूल में पहुंचना होगा। सेंटर में बच्चे मोबाइल नहीं लेकर जा सकेंगे। जिन बच्चों को कोरोना होगा या फिर वे कंटेनमेंट जोन में रहते होंगे तो वे ऑनलाइन पेपर दे सकेंगे। ऑनलाइन एग्जाम किस तरह से होगा, इसको लेकर डिपार्टमेंट ने कोई तैयारी नहीं की है।ये है डेटशीट...9वीं क्लास17 मार्चसाइंस20 मार्चइंग्लिश24 मार्चसोशल साइंस27 मार्चमैथ्स31 मार्चहिंदी11वीं क्लास15 मार्च अकाउंटेंसी16 मार्च फिजिक्स19 मार्च इंग्लिश22 मार्च इकोनॉमिक्स23 मार्च केमिस्ट्री25 मार्च बिजनेस स्टडीज26 मार्च बायोलॉजी30 मार्च मैथ्स


Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 01:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */