‘धर्म समन्वय’ विषय पर 44 स्टूडेंट्स ने रखे विचार, कहा-भारत है विविधताओं का देश - News Summed Up

‘धर्म समन्वय’ विषय पर 44 स्टूडेंट्स ने रखे विचार, कहा-भारत है विविधताओं का देश


प्रतियोगिता में शामिल स्टूडेंट्स प्रमाण पत्र के साथ और पदाधिकारी गण।सिटी रिपोर्टर|मुजफ्फरपुरबेला स्थित श्रीराम कृष्ण मिशन सेवाश्रम की ओर से आयोजित अंतर विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के 20वें दिन कक्षा 9 व 10 तक के 44 छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने “धर्म समन्वय’ विषय पर भाषण दिया। मौके पर शहर के जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी बखरी व कांटी, सनशाइन प्रेप हाई स्कूल, तक्षशिला, आरपीएस स्कूल, लाइसियम इंटरनेशनल स्कूल आदि स्टूडेंट्स ने भाग लिया। वहीं डॉ. एसएनपी सिंह, डॉ. पूनम सिन्हा, देवेंद्र पाण्डेय, कामेश्वर सिंह, अभय कुमार चक्रवर्ती ने स्टूडेंट्स को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया। मौके पर साहिल, शुभेंदु, तारक व अयन स्वयंसेवकों ने अपना सहयोग दिया। बुधवार को कक्षा 6 से 8 के तक के प्रतिभागियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar December 18, 2018 22:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */