भास्कर संवाददाता | पृथ्वीपुरढिल्ला ग्राम पंचायत की प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व नहीं मनाए जाने से बच्चों के अभिभावकों ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है। ग्राम के सुंदर सिंह यादव, हरिकांत अहिरवार, देवेन्द्र यादव, रामप्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि मप्र शिक्षा विभाग के द्वारा प्रतिभा पर्व पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्राम ढिल्ला की प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में नहीं किया गया। यहां पदस्थ शिक्षकों की मनमानी से प्रतिभा पर्व नहीं मनाया जा सका। जिससे छात्र- छात्राओं शासन की महत्वाकांक्षी इस योजना से वंचित रखा गया।विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को दक्षताओं का सटीक आकलन एवं शैक्षणिक सुधारात्मक प्रयासों को और अधिक सशक्त बनाने को लेकर 13 से 15 दिसंबर तक प्रतिभा पर्व का प्रदेश के सभी माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं में किया जाना था, लेकिन विकासखंड पृथ्वीपुर क्षेत्र के माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला ढिल्ला में आयोजन नहीं किया गया। इसी के साथ ही विद्यालय के पटल पर आज भी टीकमगढ़ जिला ही अंकित है। जबकि निवाड़ी जिले के अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को टीकमगढ़ की जगह निवाड़ी जिला अंकित करने के आदेश दिए गए थे। इस विद्यालय के प्रमुखों के मनमाने रवैए के चलते अनुविभागीय अधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आरडी वर्मा का कहना है कि अगर माध्यमिक और प्राथमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व का आयोजन नहीं कराया गया तो वह मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar December 18, 2018 21:56 UTC