‘खलनायक’ की बेटी को दिल दे बैठे थे शरमन जोशी, पहली फिल्म को मिले थे 6 नेशनल अवॉर्ड - News Summed Up

‘खलनायक’ की बेटी को दिल दे बैठे थे शरमन जोशी, पहली फिल्म को मिले थे 6 नेशनल अवॉर्ड


‘खलनायक’ की बेटी को दिल दे बैठे थे शरमन जोशी, पहली फिल्म को मिले थे 6 नेशनल अवॉर्डRizwan Noor Khanअपने शानदार अभियन से चर्चा बटोरने वाले अभिनेता शरमन जोशी को फिल्‍मों के मशहूर खलनायक रहे प्रेम चोपड़ा की बेटी से प्‍यार हो गया था। शरमन जोशी ने करियर के शुरुआती दिनों में ही करीब 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी। सुपरहिट फिल्‍म स्‍टाइल से युवाओं के बीच लोकप्रियता हासिल करने वाले शरमन जोशी 28 अप्रैल को अपना 42वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं उनके बारे में।विरासत में मिली अभिनय की कलामहाराष्‍ट्र के नागपुर में एक गुजराती परिवार में 28 अप्रैल 1979 को शरमन जोशी का जन्‍म हुआ। शरमन जोशी के माता पिता गुजराती और मराठी थिएटर से जुड़े हुए थे। बचपन से ही अभिनेताओं के बीच रहे शरमन को भी अभिनय से लगाव हो गया और बड़े होकर एक्‍टर बनने की ठान ली। फिल्‍मों में आने से पहले शरमन ने कई भाषाओं में थिएटर प्‍ले में काम किया और उन्‍हें प्रोड्यूस और डायरेक्‍ट भी किया।तहलका मचाने वाली फिल्‍म से डेब्‍यूशरमन जोशी ने 1999 में आई चर्चित फिल्‍म गॉडमदर से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया। इस फिल्‍म को जबरदस्‍त लोकप्रियता हासिल हुई और बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म समेत 6 नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड हासिल हुए। फिल्‍म में शरमन जोशी ने दिग्‍गज कलाकार शबाना आजमी, मिलिंद गुनाजी, निर्मल पांडे, गोविंद नामदेव, राइमा सेन के साथ अहम भूमिका निभाई थी।प्रेम चोपड़ा की बेटी से प्‍यार और शादीशरमन जोशी का फिल्‍म करियर अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ था कि उन्‍हें दिग्‍गज अभिनेता और खलनायक की भूमिकाओं में जान डालने वाले प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से इश्‍क हो गया। एक साल तक डेटिंग करने के बाद प्रेरणा और शरमन ने शादी का फैसला कर लिया। शरमन ने 20 साल की उम्र में प्रेरणा से साल 2000 में विवाह कर लिया। दोनों को एक बेटी और दो बेटे हैं।फिल्‍म स्‍टाइल ने बना दिया हीरोशरमन जोशी ने गॉडमदर के बाद फिल्‍म लज्‍जा में शानदार अभिनय किया। लेकिन, उन्‍हें असली लोकप्रियता 2001 में आई फिल्‍म स्‍टाइल से मिली। यह फिल्‍म सुपरहिट साबित हुई और 2003 में इसका अगला पार्ट एक्‍सक्‍यूजमी के नाम से बनाया गया। शरमन जोशी की सबसे लोकप्रिय फिल्‍मों में रंग दे बसंती, गोलमाल, ढोल और थ्री इडियट रही है। थ्री इडियट में उनके किरदार राजू रस्‍तोगी को कोई नहीं भुला सकता है।नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज होगी अगली फिल्‍मशरमन जोशी पिछली बार स्‍क्रीन पर मार्च में आई फिल्‍म फौजी कॉलिंग में दिखाई दिए थे। उनकी अगली फिल्‍म पेंटहाउस नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज होगी। शरमन जोशी ने फिल्‍मों के अलावा टेलीविजन सीरियल और वेबसीरीज में भी काम किया है। वेबसीरीज बारिश को युवाओं के बीच खूब पसंद किया गया है।…Nextये भी पढ़ें: Oscar awards 2021: फिल्म नोमैडलैंड सबसे ज्‍यादा ऑस्‍करइस सप्‍ताह OTT पर देखिए 20 नई फिल्में और वेबसीरीजकंट्रोवर्सी में डूबा खूबसूरत अभिनेत्री का करियरएक्टर बनने से पहले सेल्‍समैन थे अरशद वारसी, ऐसे मिली फिल्‍में6 बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ी एक हॉलीवुड मूवी


Source: Dainik Jagran April 28, 2021 03:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */