Hindi NewsSportsCricketIplIPL 2021 | Bio Bubble In UAE Was Safe | Bio Bubble In India Is Not Safe, Adam Zampa, Indian Premier League, Indian Premier League 2021, IPL 2021 Live Cricket Scores, IPL 2021 Live Cricket Scores, IPL News, IPL Stats, IPL Schedules News, IPL Stats, Latest News And Updates On IPL 2021Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपIPL छोड़ने पर जम्पा का बयान: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा- भारत में बायो-बबल उतना सुरक्षित नहीं, जितना पिछले साल UAE में महसूस होता थामुंबई 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन से नाम वापस ले चुके ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा ने भारत में बायो बबल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक वे जितने भी बायो सिक्योर माहौल का हिस्सा रहे उनमें ये सबसे कम सिक्योर था। जम्पा ने कहा कि भारत में बायो-बबल उतना सुरक्षित महसूस नहीं होता, जितना पिछले साल UAE में लगता था। बेहतर होता कि IPL 2021 भी यूएई में ही खेला जाता।क्रिकेट जगत को टी-20 वर्ल्ड के बारे में भी सोचना होगासिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है, इस वजह से ज्यादा डर लग रहा है। यहां हमें हमेशा हाइजीन और अधिक सुरक्षा बरतने को कहा जाता है। ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। मुझे यही सबसे अजीब लगता है। उन्होंने कहा कि इसी साल यहां टी-20 विश्व कप भी होना है। शायद क्रिकेट जगत में अब अगली चर्चा इसी पर होगी। छह महीने लंबा समय है।सोच-समझकर टूर्नामेंट से नाम वापस लियामौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए जम्पा को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के हालात बेहद खराब हैं। मुझे टीम में खेलने का मौका भी नहीं मिला, मैं ट्रेनिंग के लिए जा रहा था और मुझे कोई मोटिवेशन भी नहीं मिल रहा था। कुछ और चीजें भी थी- जैसे बायो सिक्योर बबल की थकान और वतन वापस जाने वाली उड़ानों से जुड़ी खबरें। मुझे लगा कि ये फैसला करने का सबसे सही समय है।मेरे लिए मेंटल हेल्थ सबसे ऊपरउन्होंने कहा, 'कई लोग कह रहे हैं कि क्रिकेट से कुछ लोगों को राहत मिल सकती है लेकिन ये काफी निजी विचार है। अगर किसी के परिवार का सदस्य मौत से जूझ रहा है तो वो शायद क्रिकेट की परवाह नहीं करेगा। निश्चित तौर पर टूर्नामेंट के बीच से जाने से नुकसान होगा लेकिन मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य को आगे रखना चाहता हूं।'तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सीजन से हट चुकेकोरोना महामारी को देखते हुए अब तक तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर IPL 2021 से हट चुके हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाई और RCB के केन रिचर्डसन और एडम जम्पा शामिल हैं। रिचर्डसन और जम्पा अभी विमान न उपलब्ध होने के कारण भारत में ही अटके हुए हैं। BCCI ने कहा है कि वह लीग समाप्त होने के बाद सभी खिलाड़ियों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगा।
Source: Dainik Bhaskar April 28, 2021 03:14 UTC